उमेश ने बनाया भारतीय टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ा रिकॉर्ड, कोई गेंदबाज नहीं कर पाया ऐसे

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 05:31 PM (IST)

नई दिल्ली : रांची टेस्ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का जलवा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर जमकर चला। भारतीय टीम ने पहली पारी में 497 रन बनाने के बाद जब दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में खेलने आई तो वह 162 रनों पर ही सिमट गई। फॉलोअन मिलने पर जब दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में खेलने आई तो उन्हें उमेश यादव ने शुरुआती झटके देकर घुटनों पर ला खड़ा कर दिया। उमेश दूसरी पारी में दो विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने इस मैच के दौरान भारत में लगातार आखिरी पांच पारियों में तीन या इससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।


उमेश की भारत में आखिरी 5 पारियां
6/88
4/45
3/37
3/22
3/40
2/35 (अगर उमेश दूसरी पारी में एक विकेट और ले गए तो वह छह पारियों में लगातार 3+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।)

बता दें कि रांची टेस्ट के दौरान भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पर क्लिन स्वीप की स्थिति तक पहुंच गई है। टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में खेला गया पहला टेस्ट 203 रनों से तो दूसरा टेस्ट पारी से जीता था। अब अगर वह रांची टेस्ट में भी जीतते हैं तो यहां भी पारी से बढ़ी जीत मिलेगी।

Jasmeet