कुलदीप को दूसरे टेस्ट में जगह ना मिलने पर उमेश यादव ने कहा, यह आपकी यात्रा का हिस्सा है

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 07:03 PM (IST)

मीरपुर : पिछले मैच के नायक कुलदीप यादव का बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय अंतिम एकादश से बाहर होना भले ही कई लोगों को हैरान कर गया हो लेकिन सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने गुरुवार को कहा कि यह 'प्रबंधन' कॉल है। कुछ ऐसा जो हर क्रिकेटर को करना पड़ता है। कुलदीप बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की 188 रन की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे जिसमें बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने 8 विकेट और पहली पारी में उपयोगी 40 रन बनाए थे। 

उमेश ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'यह आपकी यात्रा का हिस्सा है। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है। कभी-कभी आप प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर हो जाते हैं और कभी-कभी यह प्रबंधन का फैसला होता है। आपको टीम की आवश्यकताओं के साथ जाना होता है।' 'यह उसके (कुलदीप) लिए अच्छा है कि वह वापस आया और अच्छा प्रदर्शन किया (चटोग्राम में पहले टेस्ट में)।' 

मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में तेज आक्रमण की अगुआई करते हुए उमेश ने 25 रन देकर 4 विकेट के साथ वापसी की जबकि अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी बांग्लादेश के 4 विकेट गिराए और बांग्लादेश 227 रन पर ढेर हो गया। भारत पहले दिन स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए। एक दशक से अधिक समय के बाद टेस्ट खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने पहली सफलता देकर अपने समावेश को सही ठहराया और कुल दो विकेट अपने नाम किए। 

उमेश ने कहा, 'जब उन्होंने (उनादकट) ने पदार्पण किया तो मैं दक्षिण अफ्रीका में उनके साथ था। इसलिए, मैं उनके लिए बहुत खुश हूं कि आखिरकार उन्हें मौका मिल गया। उन्होंने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है।' उन्होंने उनादकट के बारे में कहा, 'जब वह नई गेंद के साथ गेंदबाजी करने आए तो गेंद कुछ कर रही थी, कई गेंदें बल्लेबाज के दस्तानों पर लग गईं।' 'हम जानते थे कि उनादकट इस प्रकार के विकेटों पर गेंदबाजी करने के लिए उपयोग किए जाते हैं और इसे दोनों तरह से स्विंग करा सकते हैं। इसलिए उन्हें सिर्फ सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करते रहना था और बल्लेबाजों के धैर्य की परीक्षा लेनी थी।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News