उमेश यदव ने किया फिटनेस टेस्ट पास, आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 09:51 PM (IST)

अहमदाबाद : तेज गेंदबाज उमेश यादव को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया जबकि शारदुल ठाकुर को विजय हजारे एक दिवसीय चैम्पियनशिप में खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया। तीसरा टेस्ट यहां बुधवार से शुरू होगा। 

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 21 फरवरी को मोटेरा पर फिटनेस टेस्ट दिया जिसमें वह खरे उतरे हैं। उन्हें मौजूदा पेटीएम भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम में रखा गया है। इसमें आगे कहा गया- शारदुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लेने के लिए छोड़ दिया गया है। ठाकुर मुंबई के लिए खेलते हैं। उमेश को दिसंबर में मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के दौरान चोट लगी थी।

आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम : 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रिधिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News