Boxing Day Test : अंपायर ने सिराज के आउट का फैसला पलटा, कमिंस को रिव्यू देने से किया इनकार

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस उस समय हैरान रह गए जब MCG में बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन तीसरे अंपायर ने वैध आउट के फैसले को पलट दिया। भारत की पहली पारी को समेटने की कोशिश करते हुए कमिंस ने मोहम्मद सिराज को फुल-लेंथ गेंद फेंकी, जो दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों में गई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जश्न मनाया, लेकिन मैदानी अंपायर माइकल गॉफ ने तीसरे अंपायर शारफुद्दौला सैकत को यह पुष्टि करने के लिए कहा कि यह बम्प बॉल थी या नहीं। 

तीसरे अंपायर शारफुद्दौला ने सिराज को नॉट आउट करार देते हुए कहा, 'मैं गेंद को पीठ पर लगने के बाद देख सकता हूं, मैं संतुष्ट हूं।' इस फैसले से कमिंस और उनकी टीम भ्रमित दिख रही थी। कमिंस ने मैदानी अंपायर गॉफ से फुटेज की एक और समीक्षा का अनुरोध किया, लेकिन गॉफ और साथी अंपायर जोएल विल्सन दोनों ने उनकी अपील को अस्वीकार कर दिया, जिससे सिराज को बल्लेबाजी जारी रखने की अनुमति मिल गई। इस फैसले ने पूर्व क्रिकेटरों एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री को भी भ्रमित कर दिया। 

गिलक्रिस्ट ने ऑन एयर कहा, 'यह बहुत दिलचस्प है। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। वह कह रहे हैं, 'आपने अंपायर के तौर पर इसे अपनी ओर से ऊपर ले गए, लेकिन मैं फैसले की समीक्षा करना चाहता हूं।' मुझे लगता है कि इस पर बहुत बारीकी से गौर करने की जरूरत है।' शास्त्री ने कहा, 'अंपायर ने कहा कि मैंने गेंद को बल्ले से टकराने के बाद उछलते हुए देखा है। यह बहुत ही जल्दबाजी वाली निर्णय था, बहुत ही तेज निर्णय, बस दो रिप्ले।' 

इस विवादास्पद फैसले का अंततः कोई खास असर नहीं हुआ, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने शतकवीर नीतीश कुमार रेड्डी को कुछ ही देर बाद 114 रन पर आउट कर दिया। भारत की पारी 119.3 ओवर में 369 रन पर समाप्त हुई, जो ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 105 रन पीछे थी। इसके बाद चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाते हुए 333 रन की लीड हासिल की। इसमें मार्नस लाबुशाने की 70 रन की पारी के बाद पैट कमिंस की 41 रन और अंत में टॉम बोलैंड (10) और नाथन लियोन (41) का अहम योगदान था जो स्टंप्स तक टिके रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News