IPL 2022 : उमरान मलिक ने फेंकी सबसे तेज गेंद, लॉकी फर्ग्यूसन को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 08:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराईजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी स्पीड से एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उमरान मलिक आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उमरान मलिक ने चेन्नई के खिलाफ 154 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी। जो इस आईपीएल सीजन की सबसे तेज गेंद है।

हैदराबाद के लिए 10वां ओवर फेंकने आए उमरान मलिक ने दूसरी गेंद रुतुराज गायकवाड़ को फेंकी। स्पीड मीटर पर यह गेंद 154 किलोमीटर की स्पीड दिखाई दी। पर इस गेंद पर गायकवाड़ ने शानदार शॉट खेलते हुए चौका लगा दिया। इस गेंद ने उमरान मलिक को इस सीजन सबसे तेज गेंद फेंकने वाला गेंदबाज बना दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के नाम था।

देखें इस सीजन सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

उमरान मलिक : 154 कि.मी
लॉकी फर्ग्यूसन : 153.9 कि.मी
उमरान मलिक : 153.3 कि.मी 
उमरान मलिक : 153.1 कि.मी
उमरान मलिक : 152.9 कि.मी

Content Writer

Raj chaurasiya