पर्पल कैप की रेस में Umran Malik की गजब एंट्री, मिडिल ओवर्स का यह रिकॉर्ड किया अपने नाम

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 11:37 PM (IST)

खेल डैस्क : वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बार फिर से उमरान मलिक जिम्मेदारी लेते हुए नजर आए। 194 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम जब 12वें ओवर तक 101 रन बना चुकी थी तब उमरान ने ईशान को आऊट करने के बाद डेनियल सैम्स और तिलक वर्मा को भी पवेलियन की राह दिखाई। इसी के साथ उमरान ने पर्पल कैप की रेस के टॉप 5 में जगह बना ली। उमरान के नाम 21 विकेट दर्ज हो गए हैं। देखें लिस्ट-

24 युजी चहल
23 वानिंदु हसरंगा
22 कागिसो रबाडा
21 उमरान मलिक
20 कुलदीप यादव

 

यह भी पढ़ें:-  गफलत : बुमराह-यादव ने टपका दिया आसान-सा कैच, रोहित का उतर गया चेहरा

 

मिडिल ओवर्स में हो रहे बेहतर
भारतीय टीम के लिए अच्छी बात है कि उमरान मिडिल ओवर्स में विकेट निकालने में कामयाब हो रहे हैं। उमरान ने मिडिल ओवर्स (7-15) में अब तक 16 विकेट निकाले हैं। वह सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पीछे हैं जिन्होंने इस अवधि में 17 विकेट ली हैं। तीसरे नंबर पर 14 विकेट के साथ कुलदीप यादव और 11 विकेट के साथ युजी चहल चौथे स्थान पर बने हुए हैं। 

सीजन की सबसे तेज गेंद उमरान के नाम
उमरान मलिक ने भारतीय तेज गेंदबाजी विभाग के लिए नई उम्मीदें जगाई हैं। वह सीजन में 157 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं। यह ओवरऑल रिकॉर्ड से कुछ ही प्वाइंट्स दूर है। मुंबई के खिलाफ मैच में भी उमरान ने दूसरी पारी में खेलते हुए 155 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। अगर वह ऐसी ही खेलते रहे तो उम्मीद है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें:-  Jasprit Bumrah के नाम जुड़े ट्वंटी-20 क्रिकेट में 250 विकेट, इस भारतीय को छोड़ा पीछे

Content Writer

Jasmeet