अंडर-19 एशिया कप : पाकिस्तान ने आखिरी गेंद पर भारत से छीनी जीत

punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 07:08 PM (IST)

खेल डैस्क : अंडर-19 एशिया कप के लीग मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 237 रन बनाए थे जवाब में पाकिस्तान टीम ने अहमद खान के आखिरी गेंद पर लगाए गए चौके की बदौलत जीत हासिल कर ली। भारत की ओर से राज बाजवा ने 4 विकेट तो जरूर लिए लेकिन पाकिस्तान टीम आखिर में जीतने में कामयाब हो गई। 

इससे पहले दुबई के मैदान पर भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 49 ओवरों में केवल 237 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने टीम को खराब शुरूआत दी थी। पहली ही ओवर में ओपनर रघुवंशी पाक तेज गेंदबाज जीशान जमीर की गेंद पर हसीनबुल्लाह को कैच दे बैठे। इसके बाद शेख रशीद 6, कप्तान यश ढुल गोल्डन डक तो निशांत सिद्धू 8 रन बनाकर पवेलियन  लौट गए। लेकिन टीम इंडिया को यहां पिछले मैच में शतक बनाने वाले हरनूर सिंह का सहारा मिला।

हरनूर ने 59 गेंदों में छह चौकों की मदद से 46 रन बनाए। इस दौरान उन्हें राज बावा का सहारा मिला जिन्होंने 59 गेंदों में एक चौके की मदद से 25 रन बनाए। वहीं, विकेटकीपर अराध्य यादव ने 83 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाकर टीम इंडिया को 200 रन पार करवाने में मदद की। कुशल तांबे ने 38 गेंदों में 32, विक्की ने 8 गेंदों में 6 रन बना। अंत के ओवरों में राजवर्धन ने 20 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए अपनी टीम को 237 रन तक ले गए। 

पाकिस्तान की ओर से जीशान जमीर ने 10 ओवर में 60 रन देते पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा इवैस ली ने 43 रन देकर 2, कप्तान कासिम अकरम ने 34 रन देकर 1 तो माज सद्दाकत ने 33 रन देकर एक विकेट हासिल  किया।

जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत भी खराब रही थी। ओपनर अब्दुल वाहिद पहली ही ओवर में राजवर्धन की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि इसके बाद माज सद्दाकत ने 45 गेंदों में 29 तो मोहम्मद शहजाद ने 105 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। पाकिस्तानी मध्यक्रम यहां पर मजबूती के साथ सामने आया। 

कप्तान कासिम अकरम ने 40 गेंदों में दो चौकों के साथ 22, इरफान खान ने 50 गेंदों में 32 रन बनाए। इसके बाद रिजवान महमूद ने 34 गेंदों में 29 तो विजयी चौका लगाने वाले अहमद खान ने 19 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। भारत की ओर से राजवर्धन ने 49 रन देकर 1, रवि कुमार ने 44 रन देकर 1, राज बावा ने 56 रन देकर चार विकेट हासिल कीं। 

Content Writer

Jasmeet