अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप : क्वार्टरफाइनल में भारत-बांग्लादेश भिड़ेंगे, यह है हमारी ताकत

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 11:00 AM (IST)

ओसबोर्न : अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में भारतीय टीम बांगलादेश के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच के लिए तैयार हैं। शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में कोरोना वायरस से उभरे भारत के आधा दर्जन खिलाडिय़ों की टीम इंडिया कप्तान यश धुल की अगुवाई करेंगे। छह खिलाड़ी - कप्तान धुल, उप कप्तान शेख रशीद, सिद्धार्थ यादव, अराध्य यादव, वासु वत्स और मानव पारिख - आयरलैंड के मैच से पहले आरटी पीसीआर जांच में पॉजिटिव आए थे। ये सभी अब ठीक हैं। 

Under 19 cricket World Cup 2022, India vs Bangladesh, Quarterfinals, cricket news in hindi, sports news, भारत vs बांग्लादेश, अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा- ज्यादातर खिलाड़ी उबर गए हैं और मैच के लिए फिट हैं। धुल और रशीद दोनों टीम के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं और टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे। बता दें कि भारतीय क्रिकेटर निशांत सिंधू पॉजिटिव आए हैं और वह अगला मैच नहीं खेलेंगे। मैच भारतीय समयानुसार शाम छह बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

Under 19 cricket World Cup 2022, India vs Bangladesh, Quarterfinals, cricket news in hindi, sports news, भारत vs बांग्लादेश, अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप

टीम इंडिया की ताकत
युगांडा के खिलाफ मैच में विजयी शतक जडऩे वाले अंगकृष रघुवंशी और आल राउंडर राज बावा पर नजरें रहेंगी। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल जोकि टूर्नामेंट में 7 विकेट ले चुके हैं, भी दम दिखाएंगे। तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगारगेकर भी अपनी रफ्तार बांगलादेश के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। 

बांगलादेश की चुनौती
बांगलादेश के लिए भारत का सामना करना इतना आसान नहीं है। इंग्लैंड ने उन्हें पहले मैच में उन्हें हरा दिया था लेकिन उसने कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात पर जीत के बाद क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। बांगलादेश पिछले टूर्नामेंट में भारत को फाइनल में मात देकर चैम्पियन बना था। ऐसे में उनपर नजरें रहेंगी। 

Under 19 cricket World Cup 2022, India vs Bangladesh, Quarterfinals, cricket news in hindi, sports news, भारत vs बांग्लादेश, अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत :
यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारिख, कौशल ताम्बे, राजवर्धन हंगारगेकर, विक्की ओस्तवाल, गर्व सांगवान, दिनेश बाना, अराध्य यादव, राज बावा, वासु वत्स और रवि कुमार।

बांग्लादेश : रकीबुल हसन (कप्तान), अब्दुल्लाह अल मामुन, अरीफुल इस्लाम, मोहम्मद फहीम, महफिजुल इस्लाम, रिपोन मोंडोल, नईमुर रहमान, तंजिम हसन साकिब, प्रांतिक नवरोज नाबिल, ऐच मोलाह, अहिकुर जमन, इफ्ताखेर हुसैन इफ्ती, एसएम मेहरोब, मुसफिक हसन, तहजीबुल इस्लाम। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News