अफगानिस्तान के देर से आने से अंडर 19 विश्व कप कार्यक्रम में हुआ बदलाव, देखें

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 12:26 PM (IST)

दुबई : अफगानिस्तान के विलंब से वेस्टइंडीज पहुंचने के कारण आईसीसी को अंडर 19 विश्व कप 2022 के ग्रुप सी के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि यात्रा के लिए जरूरी वीजा हासिल करने के बाद अफगानिस्तान टीम वेस्टइंडीज पहुंचेगी और पृथकवास की अवधि पूरी करेगी। आईसीसी की टूर्नामेंट तकनीकी समिति ने कार्यक्रम में बदलाव को मंजूरी दे दी है।

समिति में आईसीसी टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली, आईसीसी सीनियर इवेंट मैनेजर फवाज बख्श, टूर्नामेंट निदेशक रोलैंड होल्डर और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि एलेन विल्किंस और रसेल अर्नाल्ड शामिल हैं। टेटली ने कहा कि हमें खुशी है कि अफगानिस्तान टीम ने जरूरी वीजा हासिल कर लिया है और वह टूर्नामेंट में भाग लेगी। हमने ग्रुप सी के कार्यक्रम में बदलाव किया है ताकि निर्धारित समय में सारे मैच हो सके। हम सभी प्रतियोगी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं।

ग्रुप सी के छह मैचों का संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है -

15 जनवरी : जिम्बाब्वे बनाम पापुआ न्यू गिनी (पहले 20 जनवरी को होना था)
17 जनवरी : पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (पहले 22 जनवरी को होना था)
18 जनवरी : अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी (अपरिवर्तित) 
20 जनवरी : पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (अपरिवर्तित) 
22 जनवरी : पाकिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी (पहले 15 जनवरी को होना था) 
22 जनवरी : अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (पहले 16 जनवरी को होना था)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News