IND vs ENG : इंग्लैंड की रोटेशन नीति के तहत अब ये हरफनमौला खिलाड़ी स्वदेश लौटा

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 01:02 PM (IST)

अहमदाबाद : इंग्लैंड को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिससे भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। अब चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स ईसीबी की रोटेशन नीति के तहत एक भी मैच खेले बिना भारत के टेस्ट दौरे से रवाना हो गए हैं। वोक्स दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन किसी मैच में उन्हें उतारा नहीं किया। 

वोक्स ने आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल सितंबर में खेला था। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की कि वोक्स स्वदेश लौटेंगे। केविन पीटरसन और इयान बेल समेत पूर्व खिलाड़ियों ने इंग्लैंड टीम की रोटेशन नीति की काफी आलोचना की है। 

इस नीति के तहत जोस बटलर और मोईन अली पहले टेस्ट के बाद लौट गए। जॉनी बेयरस्टॉ और मार्क वुड पहले 2 टेस्ट नहीं खेल सके। इंग्लैंड चार मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पीछे है। 

Content Writer

Sanjeev