शतरंज को बढ़ावा देने के लिए पानी के नीचे हुआ मुकाबला

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 06:35 PM (IST)

चेन्नई : शतरंज ओलिम्पियाड के 44वें सत्र के दौरान रोमांच का एक नया आयाम देखने को मिला जब स्कूबा गोताखोरों और इन खेलों के शुभंकर ‘थांबी’ ने समुद्र में गोता लगाकर शतरंज की बाजी खेली। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के आयोजन का जश्न मनाने और इसे बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी गतिविधियों का आयोजन किया गया है जिसमें समीप के मामल्लापुरम में शीर्ष खिलाड़ी अपने देश को खिताब दिलाने के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें स्कूबा गोताखोरों का एक समूह समुद्र में गोता लगाता है और वे पानी के नीचे शतरंज खेल रहे हैं। गोताखोरों में से एक को ओलंपियाड के शुभंकर ‘थांबी’ की तरह तैयार किया गया था। इनमें से कम से कम चार गोताखोरों ने पानी के अंदर शतरंज खेला। इस दौरान ‘थांबी’ ने शतरंज के बोर्ड की तरह की सफेद और काले रंग की धोती पहनी थी। गोताखोरों ने ओलिम्पियाड और भारतीय तिरंगे का एक बैनर अपने साथ रखा था।

Content Writer

Jasmeet