भारत का चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण : शेन वाटसन
punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 12:44 PM (IST)
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जा पाने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण' बताया लेकिन कहा कि इस आईसीसी टूर्नामेंट से विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार बल्लेबाजों को लंबे समय से चले आ रहे खराब फॉर्म से उबरने का मौका मिलेगा।
आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी ‘हाइब्रिड' मॉडल में कराने पर मंजूरी जताई है जिसमें भारतीय टीम के सारे मैच दुबई में खेले जाएंगे। वाटसन ने यहां चैम्पियंस ट्रॉफी टूर के दौरान मीडिया से कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे हालात बने। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि भारत-पाकिस्तान मैचों का सभी को इंतजार रहता है। जब भी वे एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो यह खास होता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जा रही है लेकिन इसमें क्या किया जा सकता है।'
वाटसन ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी दो वनडे विश्व कप के बीच चार साल के अंतर को पाटने के लिये अच्छा जरिया है। उन्होंने कहा, ‘चैम्पियंस ट्रॉफी विश्व क्रिकेट में महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है क्योंकि वनडे विश्व कप चार साल में एक बार होता है। यह उस इंतजार को कम करता है। वनडे क्रिकेट को इस तरह की ऊर्जा देते रहना जरूरी है क्योंकि यह बेहतरीन प्रारूप है। इससे टेस्ट क्रिकेट और टी20 के बीच संतुलन बनता है।'
वाटसन ने कहा, ‘हम वनडे क्रिकेट को कभी खोना नहीं चाहते लेकिन इसे प्रासंगिक बनाये रखना भी जरूरी है और इसलिए चैम्पियंस ट्रॉफी महत्वपूर्ण है। इसमें सिर्फ 8 टीमें खेलती है और हर गेंद महत्वपूर्ण होती है। आपको लगातार अच्छा खेलना होता है वरना बाहर हो जाएंगे जैसे 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम हुई थी।'
भारत ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा उस टीम का हिस्सा थे। दोनों इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन वाटसन ने कहा कि यह चिंता की बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मौजूदा खाब दौर वनडे क्रिकेट में विराट और रोहित के प्रभाव पर कोई असर डालेगा। दुबई में हालात अलग होंगे और वनडे में वे खुलकर खेल सकेंगे। कोहली तो वनडे क्रिकेट का बादशाह है। वैसे वह हर प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है लेकिन वनडे में उसकी बात ही अलग है।'
वाटसन ने कहा, ‘चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होगा जो हमने वनडे विश्व कप (2023) में देखा था।ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में वह उसे दोहरा नहीं सका लेकिन वनडे में वह खुलकर खेलेगा। ऐसे में हम रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देख सकेंगे।'