यूएई ने चटाई आयरलैंड को धूल, चुंदन और उसमान के शतकों से पहला वनडे जीता

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 08:24 PM (IST)

नई दिल्ली : चुंदन रिजवान और मोहम्मद उसमान की बदौलत यूएई ने आयरलैंड को पहले वनडे में धूल चटा दी है। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 269 रन बनाए थे। आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 148 गेंदों में 131 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी यूएई ने आयरलैंड पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा। आखिर रिजवान के 109 तो मोहम्मद उसमान के नाबाद 102 रनों की बदौलत छह विकेट से जीत हासिल की। 

इससे पहले आयरलैंड ने ओपनर्स पॉल स्टर्लिंग और केविन ’ओ ब्रायन की बदौलत शानदार शुरुआत की थी। केविन जहां 23 रन बनाकर बोल्ड हो गए तो वहीं, स्टर्लिंग ने एक छोर संभाले रखा। इसके बाद कप्तान एंडी ने भी 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मध्यक्रम के फेल होने के बाद कैम्पर और गैराथ ने 24 और 21 रन बनाकर टीम का स्कोर 269 रनों तक ला खड़ा किया। 

जवाब में खेलने उतरी यूएई की शुरुआत खराब रखी। उन्होंने महज 51 रन पर अपने तीन अहम विकेट गंवा लिए। लेकिन चुंदन ने 136 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 109 तो मोहम्मद उसमान ने 107 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर यूएई को छह विकेट से जीत दिला दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News