अमेरिकी ओलंपिक समिति ने की बाइडेन के समर्थन की सराहना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 04:42 PM (IST)

वॉशिंगटन : अमेरिकी ओलंपिक एवं पैरालंपिक समिति (यूएसओपीसी) ने बीजिंग में आगामी शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए देश के एथलीटों को मिले राष्ट्रपति जो बाइडेन के समर्थन की सराहना की है। यूएसओपीसी की सीईओ सारा हिर्शलैंड ने अमेरिका द्वारा शीतकालीन ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करने, लेकिन एथलीटों को इसमें भाग लेने की अनुमति देने की व्हाइट हाउस की घोषणा के बाद सोमवार को एक बयान में कहा कि हम राष्ट्रपति बाइडेन और उनके प्रशासन के अटूट समर्थन की सराहना करते हैं। 

हम जानते हैं कि वे इस सर्दी घर से हमारा उत्साहवर्धन करेंगे। अमेरिका की ओर से प्रतिस्पर्धा करना एक सम्मान और विशेषाधिकार है और अमेरिकी टीम देश को गौरवान्वित करने के लिए उत्साहित और तैयार है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार सुबह बाइडेन प्रशासन ने घोषणा की थी कि अमेरिकी सरकार बीजिंग में 2022 शीतकालीन ओलंपिक का आधिकारिक तौर पर राजनयिक बहिष्कार करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News