अमेरिकी ओपन : नडाल क्वार्टर फाइनल में, ज्वेरेव हारे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 01:53 PM (IST)

न्यूयार्क : रफेल नडाल ने 2014 के चैम्पियन मारिन सिलिच को हराकर अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि अलेक्जेंडर ज्वेरेव चार सेटों का मुकाबला हारकर बाहर हो गए। फ्लशिंग मीडोस पर 2010, 2013 और 2017 में खिताब जीत चुके दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने क्रोएशिया के सिलिच को 6 .3, 3 .6, 6.1, 6.2 से हराया।

नडाल का सामना अब अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन से होगा जिन्होंने ज्वेरेव को 3.6, 6.2, 6.4, 6.3 से हराया। मतेओ बेरेत्तिनी 42 बरस में अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे इतालवी खिलाड़ी बन गए जिन्होंने रूस के आंद्रेइ रूबलेव को 6.1, 6.4, 7.6 से मात दी। अब उनका सामना फ्रांस के 13वीं वरीयता प्राप्त गाएल मोंफिल्स से होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News