शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने के उत्तर कोरिया के फैसले का अमेरिका ने किया स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 01:41 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका ने अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भाग लेने के उत्तर कोरिया के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि यह परमाणु मुक्त अभियान के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलहदगी को खत्म करने की अहमियत को समझने का उसके पास यह सुनहरा मौका है। उत्तर कोरिया ने अपने खिलाडिय़ों और चीयरलीडर्स को दक्षिण कोरिया भेजने का फैसला किया है।

इससे पहले दोनों देशों ने दो बरस में पहली बार आधिकारिक वार्ता की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ उत्तर कोरिया की भागीदारी परमाणु मुक्त अभियान के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग रहने के दौर को खत्म करने का महत्व समझने का सुनहरा मौका है। हमें उम्मीद है कि हम इस दिशा में आगे बढेंगे ।’’  


किम जोंग ने दिए थे संकेत
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने नववर्ष के अपने भाषण में कहा था कि उत्तर कोरिया, अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक में एक टीम भेज सकता है। दो साल में ये पहली बार है जब दोनों देशों की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले पनमुनजोम गांव बातचीत हुई। पनमुनजोम को युद्ध विराम वाला गांव भी कहा जाता है।