एशेज सीरीज से पहले उसेन बोल्ट ने ली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की क्लास

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनिया के सबसे तेज धावक इंसान उसेन बोल्ट ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की जमकर क्लास ली। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज शुरु होने से पहले बोल्ट ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को विकटों के बीच दाैड़ाने का अभ्यास करवाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।

बल्लेबाज डेविड वार्नर आैर आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी बोल्ट से विकटों के बीच तेजी से दाैड़ने के टिप्स लिए। पीटर हैंड्सकोम्ब ने कहा कि बोल्ट ने अभ्यास सत्र में हमारी काफी मदद की। उन्होंने कहा कि बोल्ट ने हमें बताया कि बल्लेबाजी के दौरान रनिंग में शुरुआती कदम काफी अहम हो जाते हैं। हमें तेज शुरुआत करनी होती है।

'बोल्ट रेट' पर काम कर रहे हैं बोल्ट
एक चैनल से बातचीत करते हुए बोल्ट ने कहा कि हम एक 'बोल्ट रेट' पर काम कर रहे हैं जिसके जरिए खिलाड़ियों के दौड़ने की क्षमता को मापा जाएगा। मैने यह देखा कि बल्लेबाज रन लेने दाैडडता है तो उसका स्टार्ट काफी धीमा होता है। यदि इसमें सुधार आ जाए तो इससे काफी मदद मिलेगी। बोल्ट ने आगे कहा कि हम क्रिकेट में रनिंग के प्रति और जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं,  ताकि खिलाड़ियों की रनिंग में सुधार आए।

 

Related News

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को दूसरे टी20 में धरड़ा, चुटकी बजाते ही छीन ली टी20 सीरीज

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया को मिला चौथा गेंदबाज

मुझे मोहम्मद सिराज के साथ लड़ाई करना अच्छा लगता है : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए राइजिंग स्टार को दी रेस्ट, यह रही टीम

मात्र 7 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर सभी को बनाया मुरीद, अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा यह भारतीय क्रिकेटर

बांग्लादेश, न्यूजीलैंड सीरीज में Virat Kohli बड़े शतक बनाएंगे : पाक दिग्गज

बुमराह की प्रतिभा ने ऑस्ट्रेलिया में भारत को बढ़त दिलाई : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

सौरव गांगुली ने चुना ऐसा गेंदबाज जो भारत vs बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मचाएगा धमाल

''भारतीयों को क्रिकेट के किसी भी रूप में ऑस्ट्रेलिया को हराना बहुत पसंद है''

छोटे शहरों से निकल रहे शक्तिशाली क्रिकेटर, यह भारतीय क्रिकेट की ताकत : राहुल द्रविड़