वापसी के बाद उस्मान ख्वाजा का 5 टेस्ट में चौथा शतक, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 04:16 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। वापसी के बाद से ख्वाजा के बल्ले से निकला यह चौथा शतक है। एशेज में उन्हें अचानक बुलावा भेजा गया था। सिडनी में खेले गए उक्त टेस्ट में ख्वाजा ने दोनों पारियों में शतक लगाए थे। पिछले 5 टेस्ट की बात की जाए तो इस दौरान उनके बल्ले से 4  शतक तो 2 अर्धशतक निकला है। 2 बार वह नाबाद भी लौटे हैं। 

पिछले 5 टेस्ट में उसमान ख्वाजा
इंगलैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट : 137 और 101* रन
इंगलैंड के खिलाफ होबर्ट टेस्ट : 6 और 11 रन
पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट : 97 रन
पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट : 160 और 44* रन
पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर टेस्ट : 91 और 104* रन

2022 में टॉप टेस्ट स्कोरर
747 उस्मान ख्वाजा
388 डेवोन कॉनवे
370 अब्दुल्ला शफीक
358 जॉनी बेयरस्टो
353 जो रूट

ख्वाजा के अगर ओवरऑल टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 49 टेस्ट में 47 की औसत से 3600 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान ख्वाजा के बल्ले से 388 चौके और 19 छक्के भी निकले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ ख्वाजा का बल्ला खूब बोलता है। उन्होंने 13 पारियों में 99 की औसत से 992 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल थे। 

मैच की अगर बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ख्वाजा के  97, स्मिथ के 59, कैमरून ग्रीन के 79 और एलेक्स कैरी 67 रनों की बदौलत 391 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान टीम अच्छी शुरूआत के बावजूद 268 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने लीड हासिल करते हुए दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत की। ख्वाजा के शतक और वार्नर के अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 227 रन बनाकर पारी घोषित की और पाकिस्तान को जीत के लिए 351 रनों का लक्ष्य दे दिया।

 

 

 

धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, जानें कैसा रहा उनका रिकॉर्ड

 

धोनी के CSK की कप्तानी छोड़ने पर क्रिकेट जगत हैरान, जानें किसने क्या कहा

Content Writer

Jasmeet