एम्पोली से हारा यूवेंटस, अंकों का जुर्माना भी लगा

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 12:57 PM (IST)

मिलान: यूवेंटस के लिए सोमवार का दिन काफी बुरा रहा जब 10 अंक की पेनल्टी लगने के बाद उसे सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में एम्पोली के खिलाफ 4-1 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा। मैच शुरू होने से पहले ही खातों में गड़बड़ी के कारण यूवेंटस पर 10 अंक का जुर्माना लगाया गया जिससे टीम सिरी ए में सातवें स्थान पर खिसक गई।

टीम अब चौथे स्थान पर चल रहे एसी मिलान से पांच अंक पीछे है। यूवेंटस को अब सिर्फ दो मैच खेलने हैं। टीम अपने अगले मैच में अगले सप्ताहांत मिलान की मेजबानी करेगी। यूवेंटस की टीम हालांकि अंकों के जुर्माने के खिलाफ अपील कर सकती है। दिन के एक अन्य मैच में रोमा को सालेरनिटाना ने 2-2 से बराबरी पर रोका। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News