रोनाल्डो के 2 गोल के बावजूद चैम्पियंस लीग से बाहर हुई यूवेंटस

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 03:49 PM (IST)

तूरिन : स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से यूवेंटस की टीम शुक्रवार को दूसरे चरण के मैच में लियोन पर 2-1 से जीत दर्ज करने में सफल रही, लेकिन इसके बावजूद वह चैम्पियंस लीग से बाहर हो गई। लियोन और यूवेंटस का कुल स्कोर (दोनों चरण के मैचों का नतीजा) 2-2 रहा और लियोन की टीम ‘अवे गोल' की मदद से क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रही।

लियोन का सामना अब एलिमिनेशन क्वार्टरफाइनल में लिस्बन में मैनचेस्टर सिटी से होगा जिसने रियाल मैड्रिड को 2-1 से हराकर 4-2 के कुल स्कोर से अगले दौर में प्रवेश किया था। रोनाल्डो ने 43वें (पेनल्टी) और 60वें मिनट में गोल किया। लेकिन लियोन के कप्तान मेम्फिस डिपे के 12वें मिनट में पेनल्टी से किये गये गोल ने लियोन को क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया।

यह मैच 17 मार्च को होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में खेल गतिविधियां बंद हो गईं। अगर यह मैच उसी दिन हुआ होता तो शायद मेम्फिस डिपे इसमें नहीं खेले होते क्योंकि वह तब गंभीर घुटने की चोट से जूझ रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News