एललोब्रेगाट ओपन : क्रिस्टोबल से ड्रॉ खेलकर याहिल की बढ़त बरकरार
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 12:06 AM (IST)
( निकलेश जैन ) स्पेन के सबसे मजबूत टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम रखने वाले एललोब्रेगाट ओपन शतरंज 2024 के आठवें राउंड में सबसे आगे चल रहे इज़राइल के ग्रांड मास्टर याहिल सोकोलोव्स्की नें टॉप सीड चिली के ग्रांड मास्टर क्रिस्टोबल हेनरिक विजाग्रा को ड्रॉ पर रोकते हुए अपनी बढ़त को बरकरार रखा है।
शीर्ष बोर्ड पर काले मोहोरो से खेल रहे याहिल नें क्यूजीडी एक्स्चेंज वेरिएशन में एक बेहद रोचक स्थिति में मात्र 17 चालों में ड्रॉ स्वीकार किया जब उनकी स्थिति बेहद रोमांचक नजर आ रही थी । इस ड्रॉ के बाद अब याहिल 7 अंको के साथ एकल बढ़त पर बने हुए है जबकि क्रिस्टोबल 6.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है ।
आठवे राउंड में शीर्ष 10 बोर्ड में से सिर्फ 4 बोर्ड पर परिणाम जीत – हार के आए जबकि छह मुक़ाबले बेनतीजा रहे । दूसरे बोर्ड पर इज़राइल के ग्रांड मास्टर इदों गोर्शतेन नें जर्मनी के ग्रांड मास्टर मार्टिन क्रेमर से और तीसरे बोर्ड पर बुल्गारिया के इंटरनेशनल मास्टर ट्स्वेटन स्टोयनोव नें स्वीडन के इंटरनेशनल मास्टर सेओ जुंग मिन से ड्रॉ खेला ।
चौंथे बोर्ड पर इज़राइल के इंटरनेशनल मास्टर ब्रोंस्टेन ऑर नें स्पेन एक ग्रांड मास्टर जूलियन लुईस मरतीनेज को पराजित करते हुए अपने ग्रांड मास्टर नार्म की ओर कदम बढ़ा दिये है ,नीमजो इंडियनोपनिंग में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए उन्होने 34 चालों में बाजी अपने नाम की यह उनकी लगातार दूसरी जीत ग्रांड मास्टर के ऊपर थी और फिलहाल 2533 रेटिंग के प्रदर्शन के साथ वह अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे है ।
पांचवें बोर्ड पर पोलैंड के ग्रांड मास्टर तजबीर मर्चिन नें स्पेन के ग्रांड मास्टर जोसेफ मनुएल लोपेज मार्टीनेज से ड्रॉ खेला तो छठे बोर्ड पर स्पेन एक युवा फीडे मास्टर और वर्तमान विश्व अंडर 16 चैम्पियन जविएर हबंस नें पिछले खेल की हार से उबरते हुए शानदार वापसी की और फीडे के इंटरनेशनल मास्टर आर्टिओम स्ट्रीबुक को पराजित करते हुए एक बार लय मे लौट आए है । फिलहाल 8 राउंड के बाद 2567 रेटिंग प्रदर्शन के साथ वह ग्रांड मास्टर और इंटरनेशनल मास्टर नार्म की तरफ बढ़ रहे है । सफ़ेद मोहरो से खेले मुक़ाबले मे उन्होने इंग्लिश ओपनिंग में 47 चालों में जीत दर्ज की ।
आठवें राउंड के बाद भारतीय खिलाड़ियों में महिला इंटरनेशनल मास्टर (WIM) तेजस्विनी जी ने नीदरलैंड्स के वैन डेर हेगन लोएक को हराकर शानदार वापसी की। कल की हार के बाद इस जीत से उन्होंने अपनी महिला ग्रैंड मास्टर (WGM) नॉर्म की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं, महिला कैंडिडेट मास्टर (WCM) चार्वी ए को स्पेन के रोका प्लानस एडगर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
अब केवल दो राउंड शेष हैं, और भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने नॉर्म और रेटिंग बढ़ाने की दिशा में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।