IPL Debut में OUT होने पर रो दिए वैभव सूर्यवंशी, निकले आंसू, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 11:01 PM (IST)

खेल डैस्क : राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय विलक्षण बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने डेब्यू IPL मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे सूर्यवंशी ने 20 गेंदों में 34 रनों की मनोरंजक पारी खेली, जिसमें पहली ही गेंद पर छक्का शामिल था। हालांकि, अर्धशतक की ओर बढ़ रहे इस युवा खिलाड़ी को एडेन मार्करम की गेंद पर ऋषभ पंत ने स्टंप आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया। आउट होने के बाद सूर्यवंशी निराशा में आंसू पोंछते नजर आए, जो उनकी जीत की भूख को दर्शाता है।

 

सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू की पहली गेंद पर ही शार्दुल ठाकुर को निशाना बनाया। गेंद की लाइन से पीछे हटते हुए, उन्होंने फ्लैट-बैट शॉट के साथ एक्स्ट्रा कवर की दिशा में शानदार छक्का जड़ा, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को हैरान कर दिया। इस ऐतिहासिक छक्के के साथ, सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में पहली गेंद पर छक्का मारने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों—जैसे रोब क्विनी, आंद्रे रसेल और समीर रिजवी के विशेष क्लब में शामिल हो गए।


रन चेज के दौरान आत्मविश्वास से भरी उनकी बल्लेबाजी ने राजस्थान रॉयल्स को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन मार्करम की चतुराई भरी गेंदबाजी ने उनकी पारी को रोक दिया। आउट होने के बाद सूर्यवंशी भावुक दिखे। जयपुर के क्रिकेट प्रशंसकों ने उनकी पारी की जमकर तारीफ की और खड़े होकर तालियां बजाईं। इस देख कर भी वैभव भावुक होते हुए नजर आए। 

 

 

ऐसे चल रहा मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। लखनऊ की ओर से ऐडन मारक्रम ने 45 गेंदों पर 66 तो आयूष बदोनी ने 50 रन बनाए। अंत में अब्दुल समद ने 30 रन बनाकर स्कोर 180 तक पहुंचा दिया। सैमसन के मैच से बाहर होने के कारण यशस्वी जायसवाल के साथ वैभव सूर्यवंशी ने टीम को तेजतर्रार शुरूआत दी। दोनों ने पावरप्ले में ही टीम स्कोर 60 से ऊपर कर दिया। वैभव ने 34 रन बनाए। इसके बाद जयसवाल ने फिफ्टी पूरी की। जयसवाल 74 रन बनाकर आऊट हुए। इसके बाद कप्तान रियान पराग ने ध्रुव ज्यूरेल के साथ लखनऊ के खिलाफ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News