वाणी ने हैट्रिक बर्डी लगाकर WPGT के 14वें चरण में जीता पांचवां खिताब

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 05:13 PM (IST)

जयपुर : वाणी कपूर ने आखिरी तीन होल में तीन बर्डी लगाकर शुक्रवार को यहां महिला प्रो गोल्फ टूर के 14वें चरण के तीसरे और अंतिम दौर में जैस्मीन शेखर की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए खिताब अपने नाम किया। वाणी ने लगातार तीसरे दिन दो अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर छह अंडर का रहा। 

जैस्मीन ने भी तीसरे दौर में 68 कार्ड खेला लेकिन उनका ओवरऑल स्कोर पांच अंडर का रहा। मौजूदा सत्र की पांचवीं जीत के साथ वाणी ने हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर अपनी बढ़त बनाए रखी। स्नेहा सिंह (69) दो-अंडर 208 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं जबकि अमनदीप द्राल (70) इवन पार 210 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev