8.40 करोड़ में बिके वरूण चक्रवर्ती हुए IPL से बाहर
punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 04:23 PM (IST)
मोहाली : किंग्स इलेवन पंजाब के वरूण चक्रवर्ती इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए चरण से बाहर हो गए क्योंकि यह स्पिनर चोट से उबरने में असफल रहा है। तमिलनाडु का यह खिलाड़ी अंगुली की चोट के कारण इस आईपीएल सत्र में ज्यदातर समय बाहर ही रहा है। लेग स्पिनर चक्रवर्ती ने इस मौजूदा सत्र में मार्च में केवल एक मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेला था जिसमें उसने 35 रन देकर एक विकेट झटका था। वह पिछले महीने किंग्स इलेवन पंजाब के चेन्नई दौरे पर चोटिल हुआ था जिससे वह पिछले कुछ हफ्तों से बाहर चल रहा है।
वरुण ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सिचम मदुरै पैंथर्स को उनका पहला खिताब जीतवाने में शानदार योगदान दिया था। उन्होंने चेपौक सुपर गिल्ली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे। पूरे सीजन में उन्होंने 40 ओवर डाले जिसमें से 125 गेंदे डॉट थी। वरुण पंजाब के लिए हालांकि कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सके और उनके पहले आईपीएल मुकाबले में ही कोलकता नाइट राइडर्स के सुनील नारायण ने तीन छक्के और एक चौका मार कर 25 रन ठोके थे। इस मैच के बाद से उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला था और अब वह लीग से बाहर हो गए है।