ब्रेक मिलने से तरोताजा होंगे खिलाड़ी, करेंगे बेहतर प्रदर्शन : वरूण कुमार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 05:51 PM (IST)

जालंधर : ड्रैग फ्लिकर वरूण कुमार का मानना है कि खेल से एक महीने के ब्रेक से भारतीय हॉकी खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक समेत आने वाली बड़ी चुनौतियों के लिए खुद को तरोताजा कर सकेंगे।
भारतीय हॉकी टीमें कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के बीच बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पर दो महीने से अधिक समय तक फंसी हुई थी। खिलाडिय़ों को हाल ही में एक महीने का ब्रेक मिला है।
वरुण ने कहा- घर पर एक महीना बिताकर हम फिर तरोताजा हो सकेंगे। इसके बाद नए सिरे से शुरूआत करेंगे ताकि जुलाई 2021 में ओलंपिक के समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा- हमेशा शारीरिक रूप से तरोताजा रहना ही अहम नहीं होता । मानसिक पहलू भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा- इस ब्रेक से हमें परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिला है जिससे काफी फायदा होगा क्योंकि कुछ समय के लिए खेल से ध्यान हट जाएगा। जूनियर हॉकी विश्व कप विजेता डिफेंडर ने कहा- लॉकडाउन के दौरान भारतीय टीम के साथ अपने सफर के बारे में सोचा। मुझे जूनियर विश्व कप 2016 में मिली जीत पर फख्र है जो मेरे कैरियर के सर्वश्रेष्ठ पलों में से एक था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News