माइकल वॉन का बड़ा बयान - पैसे और IPL को लेकर मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द हुआ

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 04:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट रद्द कर दिया गया था क्योंकि खिलाड़ी अगर कोविड पॉजिटिव आने जाते तो फिर आईपीएल से हटने का डर था। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट शुक्रवार को रद्द कर दिया गया था क्योंकि मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम के सहयोगी फीजियो की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी।

वॉन ने एक अखबार के लेख में लिखा कि सच कहूं तो यह सब सिर्फ पैसे और आईपीएल के लिए है। टेस्ट मैच इसलिए रद्द हुआ क्योंकि खिलाड़ियों को डर था कि अगर वह कोविड पॉजिटिव आ गए थे वह फिर आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। एक ही हफ्ते में हम देखेंगे कि खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं और प्रैक्टिस करते हुए हंसते चेहरे देखने को मिलेंगे। पर उन्हें पीसीआर टेस्ट पर भरोसा करना चाहिए था। 

वॉन ने आगे लिखा कि क्रिकेट को इस समय टेस्ट मैच की जरूरत है। श्रृंखला शानदार ढंग से तैयार की गई थी। यह हजम होने वाली बात नहीं है कि टॉस से ठीक 90 मिनट पहले एक टेस्ट मैच रद्द किया जा सकता है। यह टेस्ट देखने आने वाली  जनता के प्रति पूरी तरह से अपमानजनक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News