वेलामल महिला ग्रांड मास्टर शतरंज : मंगोलिया की उर्तशेख को हराकर भारत की मैरी नें बनाई एकल बढ़त

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 08:24 PM (IST)

चेन्नई ( निकलेश जैन ) वेलामल एआईसीएफ़ महिला ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन टूर्नामेंट के चार राउंड के बाद भारत की तीन बार की राष्ट्रीय चैम्पियन महिला ग्रांड मास्टर मैरी एन गोम्स नें 3 जीत और एक ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बनाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । मैरी नें काले मोहरो से नें मंगोलिया की तीसरी वरीय उर्तशेख उरीइनतुया के खिलाफ खेलते हुए सिसिलियन ओपनिंग में 46 चालों में जीत दर्ज की । इस जीत के साथ मैरी अब तक टूर्नामेंट में 2531 रेटिंग के स्तर का प्रदर्शन करते हुए ख़िताबी दौड़ में सबसे आगे चल रही है ।

PunjabKesari

चौंथे राउंड में भारत की टॉप सीड वेलपुला सरायु को इटली की अनुभवी इंटरनेशनल मास्टर सेदिना एलेना नें ड्रॉ पर रोक लिया । सफ़ेद मोहरो से खेल रही वेलुपला को फ्रेंच ओपनिंग में मात्र 27 चालों में सेदिना नें अंक बांटने पर विवश कर दिया ।

PunjabKesari

वहीं लोकल बालिका खिलाड़ी रिंधिया वी नें लगातार तीन हार के बाद अपना खाता फ्रांस की नीनों मैसूरद्जे को पराजित करते हुए खोला । एक समय नीनों मैसूरद्जे काले मोहरो से सिसिलियन ओपेनिंग में एक अच्छी स्थिति में थी पर समय के दबाव में लगातार गलतियाँ से वह मैच हारकर अंक तालिका में अंतिम स्थान पर पहुँच गयी है ।

PunjabKesari

अन्य परिणामों में भारत की मौनिका अक्षया नें हमवतन मोनिषा जीके को ,

PunjabKesari

भारत की साक्षी चित्लांगे नें हमवतन महालक्ष्मी एम को पराजित किया

PunjabKesari

जबकि कोलंबिया की एंजेला फ़्रांकों और मंगोलिया की एंखतुल अलतान के बीच बाजी अनिर्णीत रही ।

राउंड 4 के बाद मैरी 3.5 अंको के साथ पहले , वेलपुला और साक्षी 3 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है , अन्य खिलाड़ियों में इटली की सेदिना 2.5 अंक , मंगोलिया एंखतुल, कोलंबिया की एंजेला , और भारत की महालक्ष्मी 2 अंक , भारत की मौनिका और मोनिशा , मंगोलिया की उर्तशेख 1.5 अंक , भारत की रिंधिया 1 अंक और फ्रांस की नीनों 0.5 अंक बनाकर खेल रही है ।

Round 4 on 2024/03/20 at 10:00am
Bo. No. Rtg     Name Result   Name   Rtg No. PGN
1 12 2134   WIM Bommini, Mounika Akshaya 1 - 0 WIM Monnisha, G K   2202 8 PGN
2 9 2195   WGM Enkhtuul, Altan-Ulzii ½ - ½ WIM Franco Valencia, Angela   2095 7 PGN
3 10 2288   WGM Uuriintuya, Uurtsaikh 0 - 1 WGM Gomes, Mary Ann   2322 6 PGN
4 11 1953     Rindhiya, V 1 - 0 WGM Maisuradze, Nino   2254 5 PGN
5 1 2389     Velpula, Sarayu ½ - ½ IM Sedina, Elena   2161 4 PGN
6 2 2242   WIM Mahalakshmi, M 0 - 1 WIM Chitlange, Sakshi   2175 3 PGN

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News