पाकिस्तान के इस क्रिकेटर पर फिदा थी Veena Malik, बोला था- असली मर्द

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 08:32 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत की तरह पाकिस्तान में भी फिल्म जगह से जुड़ी महिला सेलिब्रिटी पाक क्रिकेटरों के प्रति खासी आकर्षित रही हैं। पाक क्रिकेटरों के अक्सर अभिनेत्रियों के साथ रिलेशन की खबरें बाहर आती रही हैं। इसी क्रम में वीना मलिक भी एक बड़ा नाम है जोकि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के साथ अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में रही थी। दरअसल, एक इंटरव्यू में वीना मलिक (Veena Malik) ने बयान दिया था कि मोहम्मद आसिफ ‘असली मर्द’ हैं।

Venna Malik, Pakistani cricketer Mohammad asif, cricket news in hindi, sports news, वीना मलिक, पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

 

वीना मालिक भारत में रियलिटी शो बिग बोस सीजन 4 में भी नजर आई थीं। वीना ने एक इंटरव्यू में आसिफ के साथ बिताए गए प्राइवेट लम्हों का जिक्र कर दिया था। वीना ने कहा कि उस रात आसिफ ने उनके पैरों की मसाज की थी। यह काफी शानदार थी। वीना ने कहा- आसिफ क्रिकेट की बजाय पांव के मसाज करने की कला में अधिक माहिर थे। मोहम्मद आसिफ मेरे लिए असली मर्द थे। मैं खासतौर उन लम्हों को याद करती हूं, जब आसिफ मेरी फुट मसाज किया करते थे। मैं कई बार यह सोचती थी, कि वो क्रिकेटर से ज्यादा बेहतर फुट मसाजर थे।’

Venna Malik, Pakistani cricketer Mohammad asif, cricket news in hindi, sports news, वीना मलिक, पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

 

 

Venna Malik, Pakistani cricketer Mohammad asif, cricket news in hindi, sports news, वीना मलिक, पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक मोहम्मद आसिफ 2010 में लॉड्र्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग में घिरे थे। ‘न्यूज ऑफ वल्र्ड’ के रिपोर्टर ने स्टिंग आपेरशन में खुलासा किया था कि पाक के तीन क्रिकेटरों ने सट्टेबाज मजहर माजिद के साथ मिलकर स्पॉट फिक्सिंग की थी। सारी बातें कैमरे में कैद हुई थी। इसमें तय हुआ था कि आसिफ मैच में नो बॉल फेंकेंगे। आरोपी क्रिकेटरों ने इसके लिए मोटी रकम ली थी। 

 

टेस्ट मैच में कप्तान सलामान बट्ट के इशारे पर मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर ने क्रमश: एक और दो नो बॉल फेंकी थी। तीनों को फिक्सिंग के दोष में पाकिस्तान टीम से बैन कर दिया गया था। इन्हें पांच साल के निलंबित कर दिया गया था। आसिफ और बट्ट को जेल की सजा सुनाई गई। मोहम्मद आमिर को भी लगभग आधे साल तक हवालात में रहना पड़ा था। इसी घटनाक्रम के कारण वीना मलकि ने आसिफ से रिश्ता तोड़ लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News