सेंचुरियन में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर दिग्गजों ने दी बधाइयां
punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 07:45 PM (IST)

नई दिल्ली : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में क्रिकेट समुदाय ने सेंचुरियन में भारत की पहली टेस्ट जीत की सराहना की। तेंदुलकर ने दुनिया में कहीं भी 20 विकेट लेने की क्षमता के लिए भारतीय गेंदबाजों की विशेष प्रशंसा की। इस साल गाबा और लॉड्र्स में यादगार जीत के बाद, टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के गढ़, सुपरस्पोर्ट पार्क में जीत दर्ज कर 2021 का शानदार अंत किया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट को 113 रन से जीत कर भारत सुपरस्पोर्ट पार्क में सफलता हासिल करने वाला एशिया का पहला देश बन गया। विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे युवा गेंदबाजों के साथ मिलकर 18 विकेट चटकाए। इस यादगार जीत के बाद क्रिकेट बिरादरी ने कोहली की अगुवाई वाली टीम को बधाई संदेश दिए। उनमें से कुछ बधाई संदेश इस प्रकार है-
सचिन तेंदुलकर : दुनिया में कहीं भी एक टेस्ट मैच में 20 विकेट लेने की क्षमता रखने वाले आक्रमण ने शानदार गेंदबाजी की। शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई।
Superb bowling by an attack that can pick 20 wickets in a Test match anywhere in the world.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 30, 2021
Congratulations to #TeamIndia on a convincing victory!#SAvIND pic.twitter.com/2TGI41kH7B
पूर्व कोच रवि शास्त्री : वाह ब्रिस्बेन, ओवल, लॉड्र्स और अब सेंचुरियनज् बधाई हो कोहली, राहुल द्रविड़। सेंचुरियन में जीतने वाला पहला एशियाई देश बनने पर पूरे दल को बधाई।
वेंकटेश प्रसाद : टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच क्रिकेट में एक अभूतपूर्व 2021। सेंचुरियन में जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनना शानदार है। यह एक विशेष टीम और एक विशेष जीत है। शमी असाधारण थे लेकिन केएल राहुल की शानदार पारी से और खुशी हुई। उससे बड़ा अंतर पैदा हुआ।
वीरेंद्र सहवाग : टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए यादगार रहा 2021। गाबा, लॉड्र्स, ओवल, सेंचुरियन में जीत के साथ सिडनी में ड्रॉ के लिए अद्भुत संघर्ष को कौन भूल सकता है। भारतीय टीम के लिए सुखद और इससे भी बेहतर 2022 की शुभकामनाएं।
Dream 2021 for Team India in Test Cricket. Gabba, Lord’s , Oval, Centurion and who can forget the amazing fight to draw at Sydney. Wishing a happy and even better 2022 for #TeamIndia pic.twitter.com/pLhTVJWOvz
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 30, 2021
शिखर धवन : भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए एक शानदार वर्ष का अंत करने का सही तरीका। सेंचुरियन में जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनने पर खिलाडिय़ों को बधाई।
वीवीएस लक्ष्मण : साल की शुरुआत सिडनी में कड़े संघर्ष के साथ हुई। उसके बाद गाबा में एक अविश्वसनीय जीत दर्ज करना। लॉड्र्स की जीत विशेष थी और भारत ने साल का अंत सेंचुरियन में शानदार जीत के साथ किया। टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच का साल शानदार रहा है। शानदार जीत के लिए बधाई।
दिनेश कार्तिक : साल की शुरुआत गाबा में जीत से की और सेंचुरियन के साथ खत्म। ऐतिहासिक टेस्ट जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई। मेजबानों को इतने शानदार तरीके से हराने के लिए शानदार प्रदर्शन।
Started the year with Gabba and ending it with Centurion!
— DK (@DineshKarthik) December 30, 2021
Congratulations for the historic Test win #TeamIndia.
What a brilliant performance to beat the hosts in such a grand manner! 🙌#SAvIND pic.twitter.com/ymnAbwtPJ6
इरफान पठान : इतिहास की ओर पहला कदम, श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जीतने वाली भारतीय टीम को शुभकामनाएं। लोकेश राहुल, बुमराह और शमी ने शानदार प्रदर्शन किया।
First step towards the history! Well done team India for winning the first test match of the series. #KLRahul #Bumrah #Shami were outstanding #INDvSA
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 30, 2021
जय शाह : बारिश के कारण एक दिन खराब रहने के बावजूद सेंचुरियन में शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई। ब्रिस्बेन, लॉड्र्स और द ओवल में कई यादगार टेस्ट जीत के साथ 2021 एक अभूतपूर्व वर्ष रहा है।
सुरेश रैना : श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जीतने पर भारतीय टीम को बधाई। आपका प्रदर्शन बिल्कुल अविश्वसनीय था, आगे और सुधार होगा।
Congratulations #TeamIndia on winning the first test match of the series. Your performance was absolutely incredible, onwards & upwards! 🙌 #INDvSA
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) December 30, 2021