भारत के लियॉन नें फिर जीता वेजरकेपजो शतरंज टूर्नामेंट

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 06:58 PM (IST)

बुडापेस्ट ,हंगरी ( निकलेश जैन ) कुछ दिन पहले ही भारत के 67 ग्रांड मास्टर बने 15 वर्षीय लियॉन मेन्दोंसा कोविड के चलते पिछले वर्ष फरबरी से ही यूरोप मे लगातार शतरंज मुक़ाबले खेल रहे है और अपनी रेटिंग मे अब तक बहुत बड़ा बदलाव ला चुके है । एक बार फिर उन्होने वेजरकेपजो शतरंज टूर्नामेंट जीतकर अपने बढ़ते कद का परिचय दिया है और अपनी रेटिंग को 2550 के पार पहुंचा दिया है । ऑन द बोर्ड खेली गयी इस प्रतियोगिता मे पाँच देशो के 10 खिलाड़ियों के बीच कुल 9 राउंड रॉबिन मुक़ाबले खेले गए और इसमें 2566 का प्रदर्शन करते हुए लियॉन नें 7 जीत और 2 ड्रॉ से 8 अंक बनाकर खिताब अपने नाम किया । इस दौरान टाइटल खिलाड़ियों मे उन्होने हंगरी की टेरबे सूजसनना और एवर्थ कहन को और इंग्लैंड के मार्क ल्येल पर अच्छी जीत दर्ज की जबकि हंगरी के जकब अट्टीला और अरोन पासती से बाजी ड्रॉ खेली ।

9 राउंड के बाद लियॉन 8 अंक बनाकर पहले ,हंगरी के अरोन पासती 6 अंक बनाकर दूसरे और फोरगक्स अट्टीला 5.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे ।

Final Ranking after 9 Rounds

Rk. SNo     Name sex FED Rtg Pts.  TB1   TB2  n w-we K rtg+/-
1 5   IM Mendonca Leon Luke   IND 2549 8,0 0,0 32,50 9 0,14 10 1,4
2 7   FM Pasti Aron   HUN 2231 6,0 0,0 23,50 9 1,51 20 30,2
3 2     Forgacs Attila Jr.   HUN 2172 5,5 0,0 22,00 8 1,19 40 47,6
4 10     Balint Vilmos   HUN 2254 4,5 0,0 16,75 9 -0,27 20 -5,4
5 9   WFM Terbe Zsuzsanna w HUN 2186 4,0 1,0 16,25 9 0,07 20 1,4
6 4   FM Lyell Mark   ENG 2175 4,0 0,0 16,75 9 0,23 20 4,6
7 1     Brhel Jan   SVK 2031 3,5 1,0 13,25 9 1,37 20 27,4
8 3   IM Kahn Evarth Dr.   HUN 2169 3,5 0,0 14,50 9 -0,20 10 -2,0
9 6   IM Jakab Attila   HUN 2371 3,0 0,5 13,00 9 -3,21 10 -32,1
10 8     Starek Stanislav   CZE 2225 3,0 0,5 11,50 8 -0,83 20 -16,6

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News