उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू की तारीफ

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 10:07 AM (IST)

हैदराबाद: उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि हर बच्चे को शुरूआती दिनों से ही कोई खेल खेलना चाहिए और खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग होना चाहिए। उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और उसके परिवार से मुलाकात के बाद यह बात कही। 

नायडू ने सिंधू को बैडमिंटन विश्व सीरीज फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय बनने पर भी बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘सिंधू ने हम सभी को गौरवान्वित किया है। युवाओं को उसके जुनून, प्रतिबद्धता और परिश्रम से सीख लेनी चाहिए।’ 

neel