विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में, कर्नाटक से इस दिन होगा खिताबी मुकाबला

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 10:01 PM (IST)

खेल डैस्क : ध्रुव शौरी (114), यश राठौड़ (116) की शानदार शतकीय और कप्तान करूण नायर (नाबाद 88) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर विदर्भ ने दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के सामने जीत के लिए 381 रन का लक्ष्य रखा था जोकि महाराष्ट्र की टीम हासिल नहीं कर पाई और 69 रनों से मुकाबला गंवा लिया। महाराष्ट्र की ओर से अर्शिन कुलकर्णी ने 90 रन बनाकर एक छोर संभाला लेकिन अन्य बल्लेबाजों का सहयोग न मिलने के कारण उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी।


विदर्भ : 380/3 (50 ओवर)

महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी और यश राठौड़ ने पहले विकेट के लिए 224 रन जोड़े। यश राठौड़ ने 101 गेंदों में 14 और एक छक्के की मदद से (116) रनों की पारी खेली। ध्रुव शौरी ने 120 गेंदों में 14 चौके ओर एक छक्का लगाते हुए (114) रन बनाए। जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए (51) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। 

कप्तान करुण नायर ने 44 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से (नाबाद 88) रनों तूफानी की पारी खेली। शुभम दुबे (5) रन बनाकर नाबाद रहे। विदर्भ ने निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट पर 380 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। महाराष्ट्र की ओर से मुकेश चौधरी ने 2 विकेट लिए। सत्यजीत बाछव ने एक बल्लेबाज को आउट किया।


महाराष्ट्र : 311-7 (50 ओवर)

महाराष्ट्र की उम्मीद तीसरे ओवर ही टूट गई जब कप्तान ऋतुराज गायकवड़ 7 रन बनाकर दर्शन नालकंडे का शिकार हो गए। लेकिन अर्शिन कुलकर्णी और राहुल त्रिपाठी ने स्कोर आगे बढ़ाया। त्रिपाठी ने 19 गेंदों पर 27, सिद्धेश वीर ने 43 गेंदों पर 30 तो अंकित बवने ने 49 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए।

अर्शिन ने एक कोना संभाले रखा और 101 गेंदों पर 90 रन बनाए। उन्हें क्वार्टर फाइनल में भी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली थी। अंत के ओवरों में निखिल नेक ने 26 गेंदों पर 49 तो सत्याजीत ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए लेकिन टीम जीत नहीं पाई। महाराष्ट्र को 69 रन से हार मिली। दर्शन नालकंडे और नचिकेत ने 3-3 विकेट लीं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
महाराष्ट्र :
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, अजीम काजी, निखिल नाइक (विकेटकीपर), सत्यजीत बच्चाव, मुकेश चौधरी, रजनीश गुरबानी, प्रदीप दाधे
विदर्भ : ध्रुव शौरी, यश राठौड़, करुण नायर (कप्तान), अपूर्व वानखड़े, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभम दुबे, हर्ष दुबे, नचिकेत भूते, पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर, दर्शन नालकंडे
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News