Video: मैच के बीच केन विलियमसन ने श्रीलंकाई फैंस के साथ मनाया जन्मदिन, केक भी चखा

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 07:15 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में हारने के बाद भी अपनी कप्तानी और स्वभाव के कारण सभी का दिल जीतने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर चर्चा में हैं। कल (8 अगस्त 1990) विलियमसन का जन्मदिन था और न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच भी था। इस दौरान मैच देखने आए श्रीलंकाई फैंस केक लेकर पहुंचे और जब उन्होंने विलियमसन को केक काटने के लिए आवाज लगाई तो उन्होंने भी मना नहीं किया। 

इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह श्रीलंकाई क्रिकेट फैंस ने केन विलियमसन का बर्थडे मनाया। दरअसल न्यूजीलैंड की फिल्डिंग के दौरान केन भी मैदान में खड़े थे। जब फैंस ने विलियमसन को आवाज लगाई तो वह दौड़ कर उनके पास गए और बर्थडे केक डाला। इसके बाद उन्होंने फैंस के साथ केक काटा और खाया भी। इसके बाद उन्होंने एक फैन को केक भी खिलाया। 

 

गौर हो कि न्यूजीलैंड दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए इस दौरान श्रीलंका में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News