देखिए VIDEO, ब्रेट ली के खतरनाक बाउंसर ने निकाल दिया था द्रविड़ के कान से खून

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 10:50 AM (IST)

नई दिल्ली: अॉस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का आज 41वां जन्मदिन है। इन का जन्म 8 नवम्बर 1976 न्यू साउथ वेल्स में हुआ था। इन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है, जिन्हें आज भी याद किया जाता है।  

खतरनाक बाउंसर करवाते थे ब्रेट ली
ब्रेट ली का नाम उन चुनिंदा गेंदबाजों में से आता है, जिनका खौफ बल्लेबाजों में हमेशा रहा है। कई बार वह इतने खतरनाक बाउंसर्स करवाते थे कि बल्लेबाजों को मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ता था।  वहीं 2004 में उनके एक बाउंसर की वजह से राहुल द्रविड़ के खून तक निकल आया था। 

इस तरह हुई थी घटना
दरअसल, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 2004 में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का मैच खेला जा रहा था। पहली पारी में भारत ने 705 रन बनाए थे ऑस्ट्रेलियाई पारी 474 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 211 रन बना लिए थे और राहुल द्रविड़ 91 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी ब्रेट ली ने एक बाउंसर करवाया, जो द्रविड के कान पर जा लगी और कान से खून निकलने लगा। इसके आलावा एक तेज बाउंसर  द्रविड़ के सिर पर लगा इसके बाद द्रविड़ ने तुरंत हेलमेट खोला और सिर दबाना शुरू किया और बिना देरी किए मैदान से बाहर चले गए। तभी कप्तान सौरव गांगुली ने उस समय पारी घोषित कर दी थी। अंत में यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
 



क्रिकेट करियर
गौरतलब है कि ब्रेट ली ने 76 टेस्‍ट में 310 विकेट हासिल किए हैं, वहीं 221 वनडे में उनके नाम 380 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा ब्रेट ली ने 25 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्‍होंने 28 विकेट लिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News