डाक्यूमेंट्री टीजर में पहली बार धोनी बोले- मर्डर से बड़ा क्राइम है फिक्सिंग, देखें Video

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 11:01 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 अब बिल्कुल नजदीक आ गया है। बता दें कि इस बार कई खिलाड़ी दूसरी टीमों में खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि उन्होंने खुद अपनी टीमों से छुटकारा पाकर किसी दूसरी टीम में जगह बनाई है। वही फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों में जुटी है। ऐसे में इस बीच चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें धोनी बोलते हुए कहा रहे है कि 'सबसे बड़ा अपराध हत्या करना नहीं, बल्कि मैच फिक्सिंग करना होगा।'

मैच फिक्सिंग पर पहली बार धोनी बोले

दरअसल, धोनी को कंगारूओ के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिए टीम से आराम दिया गया है। वही हॉटस्टार पर जल्द ही एक डॉक्यूमेंट्री आने वाली है। जिसमें धोनी मैच फिक्सिंग को लेकर बोलेंगे। फ़िलहाल इसका एक टीजर सामने आया है। जिसकी शुरुआत में ही धोनी कहते हैं, मेरे लिए सबसे बड़ा अपराध हत्या करना नहीं, बल्कि मैच फिक्सिंग करना होगा। माही ने आगे कहा, 'मुझे पर भी आरोप लगे थे। यह हमारे लिए एक कठिन दौर था। वापसी करना हमारे और फैन्स के लिए भावुक कर देने वाला पल था, लेकिन मैं हमेशा कहता हूँ कि जिस चीज से आपकी मौत नहीं होती वह आपको मजबूत बना देती है।' 

बता दें चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल का बैन मैच फिक्सिंग को लेकर लगाया गया था। चेन्नई के अलावा ये बैन फिक्सिंग को लेकर ही राजस्थान रॉयल्स पर भी लगा था। इस फिक्सिंग में चेन्नई के कप्तान धोनी का भी नाम उछाला गया। पर अब धोनी पहली बार इस पर खुलकर बोले हैं।

neel