Video: तीसरे दिन केएल राहुल ने मैदान पर दिखाई ईमानदारी, अंपायर ने की जमकर तारीफ

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 10:57 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन के खेल का रोमांच जारी है। भारत ने अपनी पहली पारी में 622 रनों पर पारी की घोषणा की थी, ऐसे में अब उसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी खेल रही हैं। भारतीय गेंदबाज चौथे टेस्ट के तीसरे दिन जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने की कोशिश कर रहे है। ऐसे में मैदान पर केएल राहुल ने कुछ ऐसा किया की सब उनकी तारीफों के पुल बांध रहे है। इतना ही नहीं मैदानी अंपायर भी उनकी जमकर प्रशंसा करते हुए नजर आए। 

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन से तो सबको निराश किया है। लेकिन मैच में दरअसल हुआ यूं कि जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हैरिस और ख्वाजा ने 24 के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया, वहीं जडेजा के एक ओवर में जब टीम का स्कोर 32 पर था तो हैरिस ने एक शॉट खेला और केएल राहुल ने शानदार डािव मारते हुए इसे लपक लिया और सभी खिलाड़ी उन्हें बधाई देने के लिए आगे बढ़ने लगे लेकिन केएल राहुल ने खुद ही मना कर दिया कि ये गेंद पहले जमीन से टकरा चुकी है। उनकी इस ईमानदारी को देखते हुए हर किसी ने उनकी तारीफ की तो वहीं अंपायर ने भी केएल राहुल की प्रशंसा की।

 

neel