विधात्री ने डब्ल्यूपीजीटी में पेशेवर करियर की शुरुआत पहले दौर में बढ़त के साथ की

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 06:53 PM (IST)

मैसुरु : एमेच्योर खिलाड़ी के तौर पर हीरो महिला प्रो-गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) में जीत का स्वाद चख चुकी विधात्री उर्स ने गुरुवार को यहां अपने पेशेवर करियर का आगाज 7वें चरण के शुरुआती दौर शीर्ष स्थान के साथ किया। विधात्री ने एक अंडर 69 का कार्ड खेला। उन्होंने इस दौरान एक बोगी के मुकाबले 2 बर्डी लगाए। वह जैस्मीन शेखर और अनन्या गर्ग से 2 शॉट आगे हैं। दोनों खिलाड़ी एक ओवर 71 के कार्ड के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। शुरुआती 6 होल में 4 बोगी लगाने वाली खुशी खनिजाउ ने अच्छी वापसी की और वह दो ओवर के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet