विधात्री उर्स ने बतौर पेशेवर WPGT के 9वें चरण में पहला खिताब जीता

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 11:12 PM (IST)

होसुर (तमिलनाडु) : भारतीय गोल्फर विधात्री उर्स ने शुक्रवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) 2024 के नौंवे चरण का खिताब अपने नाम किया। विधात्री ने अंतिम दौर के शुरूआत में बर्डी की हैट्रिक लगायी और दो शॉट से खिताब जीत लिया। विधात्री ने एक अंडर 70 का कार्ड खेला। इससे पहले उन्होंने दो दिन में 68 और 69 के कार्ड खेले थे। इससे उनका कुल स्कोर छह अंडर 207 रहा। यह विधात्री की बतौर पेशेवर गोल्फर पहली जीत थी। हालांकि एमेच्योर के तौर पर वह पहले भी टूर पर खिताब जीत चुकी हैं। एमेच्योर सान्वी सोमू (71) 209 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर रहीं जबकि अनुभवी गौरिका बिश्नोई दो अंडर 211 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर रहीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet