स्किलिंग ओपन शतरंज – विदित गुजराती पर होंगी भारत की नजरे

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 11:55 PM (IST)

नासिक ,महाराष्ट्र ( निकलेश जैन ) भारतीय ऑनलाइन ओलंपियाड स्वर्ण पदक टीम के कप्तान ग्रांड मास्टर विदित गुजराती 22 नवंबर से शुरू हो रहे स्किलिंग ओपन इंटरनेशनल ऑनलाइन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट मे शामिल विश्व के 16 दिग्गज खिलाड़ियों मे एक मात्र भारतीय चेहरा होंगे । पहले तीन दिनो मे प्रतियोगिता मे 15 राउंड रॉबिन राउंड होंगे और उसके बाद शीर्ष 8 खिलाड़ी प्ले ऑफ मे जगह बना लेंगे ।

पहले दिन पाँच राउंड खेले जाएँगे जिसमें विदित के सामने फीडे के अलीरेजा फिरौजा , अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन , पोलैंड के जान डुड़ा , चीन के डिंग लीरेन और नीदरलैंड के अनीश गिरि होंगे । इन सभी के खिलाफ विदित 15+10 मिनट प्रति खिलाड़ी के रैपिड मुक़ाबले खेलेंगे ।

चैम्पियन चैस टूर मे नवंबर से लेकर अगले वर्ष सितंबर तक 3 मेजर , 6 रेगुलर और 1 फाइनल मिलाकर कुल दस ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट खेले जाएँगे । बड़ी बात यह है की इसकी पुरुष्कार राशि अब तक की सबसे बड़ी पुरुष्कार राशि होगी मतलब करीब 11 करोड़ ,25 लाख रुपेय के कुल पुरुष्कार इस टूर्नामेंट मे दिये जाएँगे । ये सभी मुक़ाबले रैपिड शतरंज मुक़ाबले होंगे 

Niklesh Jain