चैम्पियन चैस टूर मे भारत से विदित गुजराती खेलेंगे

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 08:27 PM (IST)

नासिक ,महाराष्ट्र ( निकलेश जैन ) 22 नवंबर से शुरू हो रहे चैम्पियन चैस टूर के पहले बड़े टूर्नामेंट स्किलिंग ओपन मे भारत को ओलंपियाड स्वर्ण पदक दिलाने वाले टीम के कप्तान ग्रांड मास्टर विदित गुजराती को शामिल किया गया है । विदित गुजराती के लिए यह एक बेहद बड़ा मौका होगा जब वह दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के सामने अपने हुनर का परिचय देंगे ।

प्रतियोगिता मे विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन के अलावा चीन के डिंग लीरेन ,अजरबैजान के तिमुर रद्जाबोव ,स्पेन के डेविड अंटोन ,रूस के सेरगी कार्याकिन ,वियतनाम के ले कुयांग लिम ,अमेरिका के वेसली सो ,नीदरलैंड के अनीश गिरि ,पोलैंड के जान डूड़ा ,और फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव के खेलना तय हो चुका है जबकि आने वाले कुछ दिनों मे 4 नाम की घोषणा और की जाएगी । चैम्पियन चैस टूर मे नवंबर से लेकर अगले वर्ष सितंबर तक 3 मेजर , 6 रेगुलर और 1 फाइनल मिलाकर कुल दस ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट खेले जाएँगे । बड़ी बात यह है की इसकी पुरुष्कार राशि अब तक की सबसे बड़ी पुरुष्कार राशि होगी मतलब करीब 11 करोड़ ,25 लाख रुपेय के कुल पुरुष्कार इस टूर्नामेंट मे दिये जाएँगे । ये सभी मुक़ाबले रैपिड शतरंज मुक़ाबले होंगे 
 

Niklesh Jain