विजय हजारे ट्रॉफी : Deepak Chahar ने भी चटकाए 6 विकेट, खड़खड़ाया चयनकर्ताओं का दरवाजा

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 07:54 PM (IST)

चंडीगढ़ : विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में नाम बनाने से चूके खिलाड़ी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिनों युजी चहल ने हरियाणा के लिए खेलते हुए छह विकेट चटकाए थे। शनिवार को तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 6 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का दरवाजा खड़खड़ा दिया। चाहर ने 41 रन देकर छह विकेट लिए जबकि दीपक हुड्डा ने 76 रन बनाकर राजस्थान को गुजरात पर पांच विकेट से जीत दिला दी। 

 

चाहर की कातिलाना गेंदबाजी के सामने गुजरात की टीम 29 ओवर में 128 रन पर आउट हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करते समय राजस्थान 18 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में था लेकिन हुड्डा ने 79 गेंद में 8 चौके और तीन छक्के जड़ित पारी से टीम की जीत सुनिश्चित की। राजस्थान ने 28 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।


केरल की टीम को सचिन बेबी (104) और संजू सैमसन (55) की बेहतरीन पारियों बावजूद अलूर में ग्रुप ए के बारिश से प्रभावित मैच में मुंबई के खिलाफ वीजेडी प्रणाली से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 231 रन बनाए। मुंबई को वीजेडी प्रणाली से जीत के लिए 30 ओवर में 159 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 24.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 47 गेंद में 57 जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंद में नाबाद 34 रन की पारी खेली।


दिल्ली को अहमदाबाद में ग्रुप सी के मैच में मिजोरम को आठ विकेट से हराने में कोई परेशानी नहीं हुई। लेग स्पिनर सुयश शर्मा के 4 विकेट से टीम ने मिजोरम की पारी को 128 रन पर खत्म करने के बाद महज 17 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए हिम्मत सिंह ने 43 गेंद में 52 जबकि आयुष बडोनी ने 24 गेंद में 45 रन की तेज तर्रार पारी खेली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News