देवदत्त पड्डिकल का लगातार दूसरा शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में बने लीडिंग स्कोरर

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल ने विजय हजारे ट्रॉफी में केरला के खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद 126 रन बनाए हैं। देवदत्त का यह लगातार दूसरा शतक है। इससे पिछली पारी में उन्होंने ओढि़सा के खिलाफ 152 रन बनाए थे। वह विजय हजारे ट्रॉफी में महज चार मैच खेलकर ही लीडिंग स्कोरर बन गए हैं। उनके नाम अब 427 रन दर्ज हो गए हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में पड्डिकल


52 बनाम उत्तर प्रदेश
97 बनाम बिहार
152 बनाम ओढि़सा
126* बनाम केरला
4 मैच, 427 रन

बहरहाल, केरला ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 277 रन बनाए थे। केरला को शुरूआती ओवर में ही झटका लग गया था जब फॉर्म में चल रहे रॉबिन उथप्पा पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। हालांकि केरला को वत्सल गोविंद के 95, सचिन बेबी के 54 तो मोहम्मद अजहरुद्दीन के 59 रन का फायदा मिला।

जवाब में खेलने उतरी कर्नाटक ने शानदार शुरूआत की। कप्तान रविकुमार समर्थ ने 51 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 62 रन बनाए तो वहीं, दूसरे छोर पर खड़े देवदत्त ने 138 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 126 रन बनाकर टीम को मैच जितवा दिया। कर्नाटक के लिए कृष्णामूर्ति ने भी 84 गेंदों 5 चौके और तीन छक्के लगातार 86 रन की पारी खेली।

बता दें कि 20 साल के देवदत्त पड्डिकल के लिए आईपीएल 2020 का सीजन काफी अच्छा गया था। देवदत्त ने 15 मैचों में 31 की औसत से 473 रन बनाए थे। उन्होंने सीजन में पांच अर्धशतक भी लगाए थे। देवदत्त यह सीजन रॉयल चेंलजर्स बेंगलुरु की ओर से खेले थे।

Content Writer

Jasmeet