Vijay Hazare Trophy : 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर, हारा मैच मुंबई को जितवाया
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 05:17 PM (IST)
खेल डैस्क : अहमदाबाद के मैदान पर विजय हजारे ट्रॉफी के तहत खेले गए अहम मुकाबले में कप्तान श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिल दी। हैदराबाद के खिलाफ 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के एक समय 67 रन पर ही 6 विकेट गिर चुके थे। कप्तान श्रेयस ने बल्लेबाजी के लिए हार्दिक, शेडगे और शार्दुल को ऊपर भेजा लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। आखिर 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस ने मात्र 20 गेंदों पर 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर अपनी टीम को 26वें ओवर में जीत दिला दी। कप्तान को तनुष कोटिया का भी सहयोग मिला जिन्होंने 37 गेंदों पर 39 रन बनाए। मुंबई टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 383 रन बनाने के बावजूद हार गई थी। कप्तान श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ शतक लगाया था लेकिन कर्नाटक इस लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही थी। यह मैच विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़े रन चेज में एक भी था।
हैदराबाद 169 (38.1 ओवर)
तन्मय अग्रवाल और अभिरथ रेड्डी ने हैदराबाद को अच्छी शुरूआत दी। दोनाों ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। रेड्डी 58 गेंदों पर 35 रन बनाकर आऊट हुए कि इसी ओवर में तिलक वर्मा भी 0 पर आऊट हो गए। अगले ओवर में गौड़ 1 तो एक ओवर बाद ही रोहित रायुडू भी 1 रन बनाकर आऊट हो गए। तन्मय अग्रवाल ने एक छोर संभाला और 74 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए और स्कोर 125 तक ले गए। उनका विकेट गिरने के बाद अवनीश ने एक छोर संभाला और 47 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए और टीम का स्कोर 169 तक ले गए। हैदराबाद के पुछल्ले बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। मुंबई के लिए अंकोलेकर ने 55 रन देकर 4, तनुष ने 38 रन देकर 2 तो आयुश ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए।
मुंबई : 175/7 (25.2 ओवर)
जवाब में खेलने उतरी मुंबई को रघुवंशी और आयुष म्हात्रे ने सधी हुई शुरूआत की। रघुवंशी ने 19 तो आयुष ने 16 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए। इसके बाद मुंबई को लगातार झटके लगे। हार्दिक 0, शेडगे 6, अंकोलेकर 5, शार्दुल 0 पर आऊट हो गए। तनुष कोटियन ने एक छोर संभाला और 37 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। सूर्यकुमार 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 23 गेंदों पर 18 रन बनाकर गौड़ का शिकार हो गए। स्कोर जब 105 रन पर 7 विकेट हो गया था तब श्रेयस अय्यर क्रीज पर आ गए। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाए और 20 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
हैदराबाद : तन्मय अग्रवाल, अभिरथ रेड्डी, तिलक वर्मा (कप्तान), एलेगनी वरुण गौड़, रोहित रायडू, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), तनय त्यागराजन, चामा वी मिलिंद, अजय देव गौड़, मोहम्मद मुद्दस्सिर, सरनु निशांत
मुंबई : अंगकृष रघुवंशी, आयुष म्हात्रे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, एम जुनेद खान