Vijay Hazare Trophy : टारगेट था 205, ऋतुराज गायकवड़ ने 148 रन बनाकर टीम को जितवाया
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 06:48 PM (IST)
खेल डैस्क : रुतुराज गायकवाड़ ने केवल 74 गेंदों पर नाबाद 148 रन बनाकर महाराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी में सर्विसेज पर शानदार जीत दिला दी है। सोमवार को मुंबई में शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेले गए मुकाबले में 204 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए गायकवाड़ ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। उनकी पारी में 14 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। भारत वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में व्यस्त है, गायकवाड़ की पारी ने फरवरी-मार्च 2025 में आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम में उनके संभावित चयन की चर्चा शुरू कर दी है। चयनकर्ता प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में गायकवाड़ का शानदार फॉर्म राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए उनके दावे को मजबूत कर सकता है।
No sympathy
— Csk_Certified™ (@Dhoni_Fied) December 23, 2024
No pr
No comeback ads
No being unlucky crying
No fitness issue
No excuses
No failure coverup
No statpadding or selfless cry
No effect of rcb dogs
Just pure performance and dedication for the team.
That's King Ruturaj Gaikwad for you pic.twitter.com/CBB9Le4I6V
ऋतुराज बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर चलता है। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 2 शतक दूर हैं। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट के इतिहास में 13 शतक लगाए हैं। अंकित बावने इस टूर्नामेंट में 14 शतकीय पारियां खेलकर पहले पायदान पर हैं। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में गायकवाड़, महाराष्ट्र के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। वह इसी फार्मेट में एक ओवर में 7 छक्के भी लगा चुके हैं।
सर्विसेज : 204 (48 ओवर)
टॉस हारने के बाद सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी की। मोहित अहलावत के 61 और पूनम पूनी ने 26 रन बनाए जिससे सर्विसेज 204 रन बनाने में सफल रही। महाराष्ट्र के लिए प्रदीप दाधे और सत्यजीत बच्छव ने तीन-तीन विकेट लिए। चौधरी ने भी दो विकेट चटकाए।
महाराष्ट्र : 205/1 (20.2 ओवर)
ऋतुराज की पारी ने न केवल महाराष्ट्र को आसान जीत दिलाने में मदद की, बल्कि एक भरोसेमंद और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को भी मजबूत किया। गायकवाड़ ने 74 गेंदों पर 16 चौके और 11 छक्कों की मदद से 148 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी ऊपर रहा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024 के दौरान वह शतक लगाने से चूक गए थे लेकिन उन्होंने अब विजय हजारे ट्रॉफी में इसकी भरपाई कर दी है। महाराष्ट्र के लिए ओम ने 20 गेंदों पर 24 तो वीर ने 29 गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम को 21वें ओवर में जीत दिलाने में मदद की।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सर्विसेज : सूरज वशिष्ठ, रवि चौहान, मोहित अहलावत (विकेटकीपर/कप्तान), रजत पालीवाल, विकास हथवाला, अर्जुन शर्मा, विनीत धनखड़, अमित शुक्ला, पूनम पूनिया, वरुण चौधरी, पाल राज बहादुर
महाराष्ट्र : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), ओम भोसले, सिद्धेश वीर, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, अजीम काजी, निखिल नाइक (विकेटकीपर), सत्यजीत बच्चाव, मुकेश चौधरी, रजनीश गुरबानी, प्रदीप दाधे