विजय हजारे ट्रॉफी : डेब्यू तेज गेंदबाज सिद्दीकी ने झटके 6 विकेट, मेघालय ने मणिपुर को हराया

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 01:07 PM (IST)

जयपुर : तेज गेंदबाज नफीस सिद्दीकी के लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार डेब्यू करते हुए 39 रन देकर 6 विकेट लिए जिससे मेघालय ने विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट में मणिपुर को 111 रन से हराया। 

जीत के लिए 259 रन का पीछा करते हुए मणिपुर की टीम सिद्दीकी की गेंदबाजी के सामने शुरुआती नौ ओवर में 28 रन पर पांच विकेट गंवा दिये। ए किशन सिंह ने इसके बाद 123 गेंद में 50 रन बनाये लेकिन उनका यह प्रयास सिर्फ टीम की बल्लेबाजी को 49.2 ओवर तक खिंचने में सफल रहा। मणिपुर की टीम 147 रन पर ऑलआउट हो गई। 

इससे पहले मेघालय ने कप्तान पुनीत बिष्ट (85) और चिराग खुराना (50) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 258 रन बनाये थे। मेघालय की यह लगातार तीसरी जीत है लेकिन टीम नेट रन रेट के मामले में त्रिपुरा के बाद ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। त्रिपुरा ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में विशाल घोष के नाबाद 127 रन के दम पर सिक्किम को आठ विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। 

जीत के लिए 232 रन का पीछा करते हुए विशाल ने समित गोहेल (73) के साथ दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। विशाल ने 137 गेंद की पारी में 14 चौके लगाए। इससे पहले सिक्किम के सलामी बल्लेबाज लियान खान ने 148 गेंद में 120 रन की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। ग्रुप के अन्य मैचों में बिहार ने नगालैंड को 138 रन जबकि मिजोरम ने अरुणाचल प्रदेश को पांच विकेट से हराया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News