विजय हजारे ट्रॉफी : दिल्ली ने उत्तराखंड को 4 विकेट से हराया, पहुंचा क्वाटर्रफाइनल में

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 10:56 PM (IST)

नई दिल्ली : नीतीश राणा (81) और अनुज रावत (नाबाद 95) के शानदार अर्धशतकों और कप्तान प्रदीप सांगवान नाबाद (59 रन पर तीन विकेट और 58 रन )के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने उत्तराखंड को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर में रविवार को चार विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के क्वाटर्रफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां अब उसका मुकाबला मंगलवार को उत्तर प्रदेश से होगा।

उत्तराखंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 287 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि दिल्ली ने तीन विकेट 31 रन पर गंवाने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए 48.3 ओवर में छह विकेट पर 287 रन बनाकर जीत अपने नाम की। राणा ने 88 गेंदों पर 81 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया जबकि विकेटकीपर रावत ने मात्र 85 गेंदों पर नाबाद 95 रन में सात चौके और छह छक्के लगाए। कप्तान सांगवान ने 49 गेंदों पर नाबाद 58 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए।

राणा और सांगवान ने सातवें विकेट के लिए 143 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। उत्तराखंड की तरफ से समद फल्लाह ने 64 रन पर दो विकेट लिए। इससे पहले उत्तराखंड की पारी में ओपनर कमल सिंह ने 83 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 71 रन और कप्तान कुणाल चंदेला ने 83 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 62 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से कप्तान सांगवान ने 59 रन पर तीन विकेट, ललित यादव ने 47 रन पर दो विकेट और नीतीश राणा ने 40 रन पर दो विकेट लिए। दिल्ली का टूर्नामेंट के तीसरे क्वाटर्रफाइनल में मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के साथ मुकाबला होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News