विजय शंकर की एक परफार्मेंस से कटा इन 5 क्रिकेटरों का विश्व कप से पत्ता

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 03:35 PM (IST)

जालन्धर, (जसमीत) : न्यूजीलैंड से खिलाफ टी-20 सीरीज के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम को विजय शंकर के रूप में एक और ठोस बल्लेबाज मिल गया है। विजय ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही 3 मैचों में 28 की औसत से 84 रन ही बनाए लेकिन 155 की स्ट्राइक रेट और जबरदस्त स्ट्रोक मेकिंग प्ले के साथ उन्होंने कई दिग्गज क्रिकेटरों का दिल जीता। विजय की इस दमदार परफार्मेंस के बाद कई दिग्गज उन्हें क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह देने की मांग करने लगे हैं। विजय का नाम उठते ही टीम इंडिया के उन 5 क्रिकेटरों का पत्ता कट गया है जो कल तक विश्व कप खेलने के दावेदार थे। देखें रिपोर्ट-

अजिंक्य रहाणे

भले ही अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के खासमखास माने जाते हैं लेकिन विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में उनका जगह बनाना इतना आसान नहीं है। अजिंक्य भले ही 90 वनडे खेल चुके हो लेकिन आज भी उन्हें टेस्ट क्रिकेटरों के रूप में जाना जाता है। रहाणे का रिकॉर्ड-

टेस्ट : 56 मैच, 3488 रन, 40.55 औसत, 9 शतक, 17 अर्धशतक 
वनडे : 90 मैच, 2962 रन, 35,26 औसत, 3 शतक, 24 अर्धशतक
टी-20 : 20 मैच, 375 रन, 20.83 औसत, 0 शतक, 1 अर्धशतक

यह चीज गई विरोध में : रहाणे जिस क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं वहां पर टीम इंडिया को ऑलराऊंडर की जरूरत है। वैसे भी रहाणे की वनडे में स्ट्राइक रेट 78.63 है जबकि आम तौर पर जब वह बल्लेबाजी करने आते है तो स्लॉग ओवर चल रहे होते हैं। ऐसे में इतनी कम स्ट्राइक रेट के साथ वह टीम इंडिया में जगह बनाते नहीं दिख रहे थे।

---------------------

मनीष पांडे

उत्तराचल के मनीष पांडे टीम इंडिया के लिए 28 वनडे खेल चुके हैं। उन्हें टी-20 स्पैशलिस्ट बल्लेबाज कहा जाता है। भले ही वह फस्र्ट क्लास क्रिकेट में 89 मैच खेलकर 19 शतक लगा चुके हो लेकिन उनका बल्लेबाजी करने का स्टाइल धैर्यपूर्ण नहीं है। मनीष का रिकॉर्ड-

वनडे : 23 मैच, 440 रन, 36.66 औसत, 1 शतक, 2 अर्धशतक 
टी-20 : 28 मैच, 538 रन, 41,38 औसत, 0 शतक, 2 अर्धशतक

यह चीज गई विरोध में : मनीष बॉलिंग नहीं करते जबकि टीम इंडिया में अभी ऑलराऊंडर के लिए जगह खाली है। मनीष ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट भी नहीं खेले हैं ऐसे में यह चीज भी उनके विरोध में जाती है। 

---------------------

सुरेश रैणा 

टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद ऑलराऊंडर रहे सुरेश रैना लंबे समय से फिटनेस समस्या के चलते टीम बाहर है। कुल 226 वनडे का अनुभव रखने वाले रैना ने पिछले दो सालों में कम ही क्रिकेट खेला है। ऐसे में इंगलैंड की तेजतर्रार पिचों पर उनकी वापसी होना संभव नहीं है। हालांकि जुलाई 2018 में इंगलैंड में हुई वनडे सीरीज में वह टीम इंडिया में वापस बुलाए गए थे लेकिन तब वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। 

टेस्ट : 18 मैच, 768 रन, 26.48 औसत, 1 शतक, 7 अर्धशतक 
वनडे : 226 मैच, 5615 रन, 35,31 औसत, 5 शतक, 36 अर्धशतक
टी-20 : 78 मैच, 1605 रन, 29.18 औसत, 1 शतक, 5 अर्धशतक

यह चीज गई विरोध में : रैना को टीम इंडिया में दोबारा जगह पाने के लिए हार्दिक पांड्या को पछाडऩा जरूरी है। लेकिन हार्दिक जिस फॉर्म में चल रहे है, उस कारण रैना की वापसी संभव होती नहीं दिख रही है। वैसे भी रैना पिछले 2 सालों में ज्यादा इंटरनैशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। ऐसे में यह चीज भी उनके विरोध में जाएगी। 

---------------------
 
शार्दुल ठाकुर 

27 साल के शार्दुल फस्र्ट क्लास क्रिकेट का बड़ा नाम है। वह टीम इंडिया के लिए अभी सिर्फ 5 ही वनडे खेल पाए हैं ऐसे में अनुभव की कमी उनके विश्व कप टीम में पहुंचने के रास्ते पर आड़े आ गई है। वैसे शार्दुल का फस्र्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड कमाल का है। वह महज 59 मैचों में 200 विकेट झटक चुके हैं। वहीं लिस्ट ए के 50 मैचों में उनके झटकाए 83 विकेट वल्र्ड कप की प्लेइंग 11 की दावेदारी बना रहे थे। लेकिन विजय के आ जाने के कारण उनकी यह दावेदारी भी फीकी पड़ गई है।

यह चीज गई विरोध में : शार्दुल अच्छे बॉलर है लेकिन बल्लेबाजी में उनका हाथ थोड़ा तंग है। जबकि विजय शंकर बैटिंग के साथ बॉलिंग में भी अच्छा प्रर्दान करते आ रहे हैं।

---------------------
 
श्रेयस अय्यर 

मुंबई के इस मशहूर क्रिकेट को टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार माना जाता है। श्रेयस का फस्र्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनकी औसत 50 से ज्यादा है। वह 12 शतक लगा चुके हैं। आईपीएल में भी वह चौंकाने का दम रखते हैं। महज 24 साल की उम्र में ही वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बन गए हैं। 

वनडे : 6 मैच, 210 रन, 42,00 औसत, 0 शतक, 2 अर्धशतक
टी-20 : 6 मैच, 83 रन, 16.60 औसत, 0 शतक, 0 अर्धशतक
फस्र्ट क्लास : 53 मैच, 4512 रन, 51.86 औसत, 12 शतक, 22 अर्धशतक

यह चीज गई विरोध में : श्रेयस के पास इंटरनेशनल मैचों का अनुभव कम है। वैसे भी उनकी उम्र अभी 24 साल ही है। वह आने वाले समय में टीम इंडिया में स्थान बनाने के पक्के दावेदार है।

Jasmeet