IND v PAK : विश्व कप में पहली ही गेंद पर विजय शंकर को मिली विकेट, बनाया बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 09:38 PM (IST)

नई दिल्ली : अंबाति रायुडू की जगह टीम इंडिया में शामिल किए गए विजय शंकर ने क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले ही मैच में बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। भुवनेश्वर कुमार के चौथे ओवर में चोटिल होने के बाद बॉलिंग करने आए विजय शंकर ने अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक की विकेट चटका ली। इस तरह विजय ने विश्व कप पर्दापण में पहली ही गेंद पर विकेट निकालने का अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 

विश्व कप में पहली ही गेंद पर विकेट
1999 मार्क इलहैम
2003 इयान हार्वी
2007 जेम्स फ्रैकलिन
2007 मलाची जोन्स
2007 मोहम्मद युसूफ
2011 थिसारा परेरा
2011 जेम्स नगोचे
2015 दवालत जादरान
2019 विजय शंकर

फैंस ने बनाया रायुडू का मजाक
विजय शंकर ने जैसे ही पहली ही गेंद पर विकेट निकाला। सोशल मीडिया पर अंबाति रायुडू ट्रोल हो गए। दरअसल अंबाति रायुडू ने अपनी जगह विश्व कप में विजय शंकर को शामिल पर विरोध स्वरूप एक ट्विट किया था। इस ट्विट में रायुडू ने लिखा था कि मैंने विश्व कप देखने के लिए थ्री डी चश्मा ऑर्डर कर दिया है। अब रायुडू इसी ट्विटके कारण ट्रोल हो गए। सोशल साइट्स पर फैंस ने विजय शंकर की पहली गेंद पर विकेट लेने के बाद लिखा। लगता है कि अंबाति रायुडू थ्री डी चश्मा पहनकर मैच देख रहे होंगे।
देखें ट्विट-

विजय शंकर की उपलब्धि पर ऐसे खुश हुए कोहली

Jasmeet