विजयी भव: पंजाब किंग्स की जीत के लिए Ricky Ponting ने डाली हवन में आहुतियां
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 07:40 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की हवन यज्ञ में हिस्सा लेते ही फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोंटिंग जोकि दिल्ली कैपिटल्स से हटने के बाद पहली बार पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हैं, ने हवन में आहुतियां दी आगामी सीजन में पंजाब किंग्स की जीत के लिए प्रार्थना की। घटनाक्रम की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, फैंस ने इस पर जमकर कमेंट्स किए। एक ने लिखा- अच्छी शुरूआत के लिए यह जरूरी था। यकीनन पंजाब की टीम इस पर खिताब जीतेगी। देखें वीडियो-
Ricky Ponting doing Pooja at New PCA stadium ahead of IPL 2025. ♥️🙏 [📸: Punjab Kings] pic.twitter.com/p5Q8bNcisr
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 20, 2025
Punjabkings whole team with coach Ricky Ponting attending Hawan. pic.twitter.com/FVtWybrHAn
— cheers gayle 💙 (@cheersgayle) March 20, 2025
कप्तानों ने कराया फोटोशूट
आईपीएल की शुरूआत से पहले सभी कप्तानों ने आईपीएल ट्रॉफीज के साथ फोटोशूट करवाया है। इसमें ट्रॉफी के पास पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस खड़े हैं। फोटो के दोनों तरफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन तो दिल्ली कैपिटलस के कप्तान अक्षर पटेल खड़े हैं।
🔟 teams! 1️⃣ objective! 🏆
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 20, 2025
Image Credits: IPL#PunjabKings #IPL2025 pic.twitter.com/JbAOt3x6QB
प्रैक्टिस मैच में बरसाए रन
बीते दिनों ही पंजाब किंग्स ने इंटर टीम स्क्वायड मुकाबला खेला था जिसमें नए बल्लेबाज प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला खूब चला था। प्रियांश ने जहां 31 गेंदों पर 72 रन बनाए तो वहीं, श्रेयस ने 41 गेंदों पर 85 रनों का योगदान दिया। अर्शदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 2 विकेट लिए।
Stellar performances in today's team practice game! 🔥#IPL2025 #PunjabKings pic.twitter.com/05l8RSEDaa
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 19, 2025
पंजाब किंग्स के मुख्य खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर (कप्तान): मध्यक्रम के मजबूत बल्लेबाज और लीडर। पिछले 2 सीजन में 750 से अधिक रन बनाने वाले अय्यर से टीम को बल्लेबाजी में स्थिरता और नेतृत्व की उम्मीद है।
अर्शदीप सिंह: भारत के बेहतरीन टी20 गेंदबाजों में से एक, जो नई गेंद और डेथ ओवर्स में कमाल कर सकते हैं।
युजवेंद्र चहल: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, जो स्पिन विभाग को मजबूती देंगे।
ग्लेन मैक्सवेल: ऑलराउंडर, जो अपने दिन पर मैच का रुख पलट सकते हैं, हालांकि पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
मार्कस स्टोइनिस: शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी के साथ टीम को संतुलन प्रदान करेंगे।
मार्को यानसन: लंबे कद के साथ स्विंग गेंदबाजी में माहिर, पावरप्ले में अहम भूमिका निभा सकते हैं।