विजेंदर अगले मुकाबले के लिए तैयार, 17 को एलियासू सुले से भिड़ेंगे
punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 12:04 AM (IST)
नई दिल्ली : भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह पिछले साल पेशेवर सर्किट पर मिली पहली हार को भुलाकर बुधवार को रिंग में वापसी करेंगे और उनका कहना है कि वह हर मुकाबले को अपने पहले मुकाबले की तरह खेलते हैं। विजेंदर ने 2015 में पेशेवर सर्किट पर खेलना शुरू किया था और पिछले साल मार्च तक 12 मुकाबले जीत चुके थे। मार्च में उन्हें गोवा में हुए मुकाबले में रूस के एर्टिश लोपसान ने हराया।
विजेंदर ने कहा कि रिकॉर्ड तो बनते ही टूटने के लिए हैं। यह सब खेल का हिस्सा है। अब उनका सामना पश्चिम अफ्रीका मुक्केबाजी संघ चैम्पियन घाना के एलियासू सुले से 17 अगस्त को होगा। बीजिंग ओलिम्पिक 2008 कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने कहा- मैं हर मुकाबले को अपने पहले मुकाबले की तरह खेलता हूं। जब मैंने अभ्यास शुरू किया तो मैं कोरी स्लेट की तरह था और सब कुछ नए सिरे से सीखा। मैं अपने कोचों की सुनता हूं और उनके हिसाब से खेलता हूं।